सब वक्त का ही कमाल है
ये वक्त हर वक्त बदलता है !!
एक वक्त भी न ये रुकता है !
बस अपने धुन में चलता है !!
वक्त वक्त की बात है यारों !
एक वक्त हमारा भी होगा !!
माना अभी वक्त नहीं मेरा !
एक दौर हमारा भी होगा !!
इंतजार उस वक्त का है!
जब वक्त भी वक्त पर ही होगा !!
तब वक्त भी बदला जाएगा !
और चाल हमारा भी होगा !!
ये चाल अभी भी जारी है!
आसान नहीं ये पारी है !!
माना अभी वक्त नहीं मेरा !
पर कोशिश हर वक्त जारी है !
वक्त का ही सब खेल है यारों !
कोई वक्त सा प्यारा ना होगा !
माना अभी वक्त नहीं मेरा!
हर वक्त बंजारा ना होगा !!
|