मदहोश है क्यों एक कोने में !
कभी मंजिल की परवाह करो !!
हर सांस अमर हो जाएगी !
अभी कर्मों का निर्वाह करो !!
ये समय नहीं सोने का है !
ये समय सफल होने का है !!
हर समय समय पर आएगा !
कभी मेहनत कर न आह करो !!
ये लोग बहुत इठलाएंगे !
हर वक्त मज़ाक बनाएंगे !!
अभी जोरदार एक ज़ोर लगा !
फिर तेरे ही गुण गाएंगे !!
ध्यान हटा कर दुनिया से !
एक मंज़िल की ही चाह करो !
बस कोशिश करना काम तेरा !
अभी फल की मत परवाह करो !!
तू शीघ्र सफल हो जाएगा!
बस मंजिल की ही राह चलो !!
हर मुश्किल पार लगाएगा !
अभी कर्मो का निर्वाह करो !!
|