जिंदगी में कभी मोहब्बत है !
कभी जिंदगी जैसे कोई शाही शराब है !!
इसके हर एक पन्ने में छिपी एक शायरी है !
जिंदगी जैसे एक अनोखी किताब है !!!
छोटी सी जिंदगी में न जाने कितने ख्वाब है !
छिपे है कई गम इसमें तो कभी खुशियां बेहिसाब है !!
कभी भर जाती है बचपन की यादों से !
कभी कभी इसकी यादों में जैसे बस शबाब है !!
कभी कोई डरावने सपने सी है जिंदगी !
तो कभी किसी शायर का ख्वाब है !!
हर तरह के स्वाद बसे है जिंदगी में !
जिंदगी कभी नीम सा कड़वा तो कभी व्यंजन सा लाजवाब है !!
यहां हर तरह के लोगों का सैलाब है !
यहां हर किसी के चेहरे पर झूठ का नकाब है !!
पारखी नजरों से समझा जाए जिंदगी को यारों !
जिंदगी कभी-कभी कांटा तो कभी खुशबूदार गुलाब है !!
|