The Latest | India | [email protected]

55 subscriber(s)


K
16/09/2022 Kajal sah General Views 152 Comments 0 Analytics Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
निबंध : जागरूकता अभियान
विषय - जागरूकता अभियान

समय कठिन है,लेकिन हमें घबराना नहीं है ,सब हालातों से हिम्मत से पार करना है,यही कुछ शब्द हमें इस मुश्किल समय में जीवन में लाना है ,और इस मुश्किल समय को बिना डरे हिम्मत से पार करना है,समय हर बार बदलता है और हर एक समय से हमें कुछ नया करने को उम्मीद मिलता है ,2020 एक ऐसा दौर है जिसे भूल जाना मुश्किल था, और इस वर्ष ने हमें बहुत कुछ सीखा दी और हमें अपने जिंदगी के जीने की उम्मीद जगा दी
जीवन का असली नाम संघर्ष है,जो व्यक्ति जीवन के संघर्ष में जीत हासिल करता है,वो व्यक्ति ही जीवन में
सफल मुकाम को हासिल करता है।

भारत में जब कोरोना वायरस आया ,तब लोगों के अंदर एक भयभीत वाला डरा बैठ गया था, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने अपने कई बेहतर प्रयासो से लोंगो के अंदर बैठ डर को कम करने की कोशिश की और उन
प्रयासों में से एक बेहतर प्रयास था, लॉकडौन था
जिसके काऱण कई लोग इस कोरोना महामारी से बचे
लॉकडौन के नियमों को जिन्होंने ने सही से पालन किया
वो व्यक्ति इस मुश्किल समय का वीर योद्धा है
       किसी ने सही कहा है,हमें बुरे परिस्थितिया ही
हमें गिरकर खड़ा उठाती है,हम सभी ने इस मुश्किल समय में गिरकर उठा और कुछ नया सीखने की कोशिश की 
जिस प्रकार वक्त बदलता है ,ठीक उसी प्रकार यह वक्त भी बदले गा और हम ही इस मुश्किल समय को हराकर जीतेगे ,सिर्फ कोशिश इतनी होनी चाहिए कि खुद पर भरोसा और कुछ नया करने का जोश होनी चाहिए
इस मुश्किल समय में हमारा भारत आत्मनिर्भर बन गया
और भारत के हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बना दिया
इस मुश्किल समय में हम सभी ने भगवान के दर्शन
एक सफेद कपडे में ,सर पर टोपी ,और कई ऐसे कर्मचारी जिन्होने अपने जीवन को खतरे में डालकर ,दूसरे लोगों के जिंदगी को बचाई ,यह भगवान के  अलावा कौन कर  सकता है ,लेकिन हमे भगवान की दर्शन इंसान के रूप
हुआ ,
उनका भी परिवार होगा ,उनके भी बच्चे होंगे ,लेकिन उन्होंने इस समय को अपने देश की ख़ातिर कुर्बान कर दिया ,यही पहचान एक सच्चे देश भक्त की होती है
हम उनके चरणों में कोटि - कोटि प्रमाण।
धन्यवाद - काजल साह - स्वरचित

                             

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved