शिक्षा अज्ञानता कों दूर भगाती
गलत कर्मो से हमें बचाती
जीवन कों सही मार्ग पर लें जाती
तभी तों शिक्षा सबको भाती।
जीवन के हर अवगुणों कों मिटाती
जीवन के हर मुसीबत भरे राह पर
चलना सिखाती
शत्रुता कों मिटाकर
मित्रता बढ़ाती
इसलिए शिक्षा अनमोल तोहफा कहलाती।
जीवन के मिठास कों अपनाती
जीवन कों दुष्ट कर्म से बचाती
जीवन में सपनें कों लक्ष्य बनाती
इसलिए शिक्षा अनमोल तोहफा कहलाती।
धन्यवाद : काजल साह :स्वरचित
|