The Latest | India | [email protected]

55 subscriber(s)


K
28/04/2023 Kajal sah Achievement Views 178 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
कोर्स - लर्न विथ मी ( पब्लिक स्पीकिंग कोर्स - डे -1)
कोर्स : पब्लिक स्पीकिंग डे -1

पब्लिक स्पीकिंग एक आर्ट है, जिससे हम सीख सकते है। पब्लिक स्पीकिंग जब हम पब्लिक के सामने अपने बातों को रखते है, जिसकी संख्या 1 भी हो सकती है या  1 लाख इत्यादि, उसे ही हम पब्लिक स्पीकिंग कहते है। पब्लिक स्पीकिंग जब आप लिखते है, बोलते है, सोशल मीडिया पर अपने बातों को साझा करते है,इत्यादि पब्लिक स्पीकिंग है। कम्युनिकेशन का बेहतर करने का तरीका पब्लिक स्पीकिंग है।

टिप्स :
1. जब आप अपने विचारों को प्रेजेंट करते है, तब आपका प्रेजेंट ऑफ़  माइंड सही होना चाहिए।
आप किस उद्देश्य से यह बोल रहे है, लोगों पर क्या प्रभाव इत्यादि बातों का आपको सही से ध्यान रखना होगा।
2. पब्लिक स्पीकिंग करते समय अपने टंग+ बॉडी + ऑय कांटेक्ट पर सही से कण्ट्रोल रखे।

3. आपको एक सूत्र याद रखना है, जब आप स्टेज पर जाते है वो सुत्र है -Rols
R- reading
O- observation
L- listening
S - speaking
कहने का मतलब है, आप अच्छे से अपने कंटेंट को पढ़ लीजिये, फिर उसे ऑब्जरवेशन कीजिए, उसके बाद एनर्जीटिक गाना सुनिए उसके बाद अपने स्पीच को मजेदार से प्रेजेंट कीजिये।

अब आपके मन में प्रश्न होगा, पब्लिक स्पीकिंग से हमें क्या फायदा है?
1. आपका नाम, आपका फाइनेंस बढ़ेगा
2. आप दूसरों को मोटिवेट कर सकते है
3. आपका आत्मविश्वास, आत्मनिर्भर, आत्मविश्लेषण इत्यादि बढ़ेगा
इत्यादि।

अगर मान लीजिये आपको 1 मिनट का स्पीच तैयार करना है, तब आप उसके लिए 100 बार अभ्यास कीजिये। आप जितना अभ्यास कीजिये आप उतने ही बेहतर बनियेगा।
More practice = you can become more perfect

अब आपको कुछ और बातों का ध्यान रखना है। पब्लिक स्पीकिंग में बॉडी लैंग्वेज का बहुत ज्यादा रोल रहता है-
1. 55% - body language
2. 30 % शब्दों के वजह से
3. 12% - आवाज से

आपके स्पीच का फर्स्ट इम्प्रैशन अच्छा होना चाहिए। पब्लिक स्पीकिंग में क्लोथ्स का भी बहुत भूमिका होती है। आप प्रोग्राम के अनुसार ही ड्रेस पहने। आप स्पीच बोलते समय शब्दों का उतार - चढ़ाव जरूर करें, इसे आपका स्पीच बहुत क्रिएटिव और इंटरेस्टिंग लगेगा।

Body language tips
1. हाथों पर सही से कण्ट्रोल होना चाहिए।
2. दोनों पाँव पर बरबार का वजन होना चाहिए, कमर के नीचे जीरो मूवमेंट होना चाहिए।
3. स्माइल एंड ऑय कांटेक्ट
स्माइल के संग लोगों से पूछे कैसे है आप सभी। अपने स्पीच को पुरे पावर के संग बोले।

Stage fear remove tips :
ज़ब भी आप स्टेज पर जा रहे है, स्पीच प्रेजेंट करने तब आपको इस छोटे से फार्मूला को याद रखना है
D- deep ( गहरी सांस ले )
B- breathe ( गहरी सांस को छोड़े )
S -smile ( स्माइल के संग जाये )
T- think ( अपने टॉपिक को एक बार सोचे )
T- talk ( अपने स्पीच को प्रेजेंट करें )

याद रखे आपका पहला शब्द या वाक्य संतुलित होना चाहिए। बेवजह अपने बॉडी पार्ट ना हिलाये। सबसे पहले अपने बॉडी पार्ट से बात करें। जैसे - कोई इंसिडेंट का घटना हो सकते है, कोई फनी जोके के साथ रियेक्ट इत्यादि।

धन्यवाद : काजल साह - 
                             

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved