अगर किसी भी देश आगे का भविष्य देखना है तो सबसे पहले किसी भी देश के युवाओं के कार्य को देखना होगा। आज मैं आप सभी के समक्ष हमारे देश के युवा कैसे आगे बढ़ सकते है, उसके लिए कुछ मेजर पॉइंटस लेकर आई हूं, क्युकी आज के युवा ही कल के लीडर है।
युवाओं के आगे बढ़ने के निम्नलिखित उपाये :
1. शिक्षा : शिक्षा ही मनुष्य में अच्छे संस्कार एवं मानव को सभ्य बनाती है। इसलिए हर यंग जनरेशन को शिक्षा सही से प्राप्त करने का हक हमारे सविंधान के मौलिक अधिकार में प्राप्त है। इसलिए हर यंग जनरेशन का फर्जहै कि शिक्षा सही से ग्रहण करे।
2.समय सदुपयोग : आज सब इंस्टा पर रील्स देखने में व्यस्त है, सोशल मीडिया पर दूसरे को ट्रोल करने में इतने बिजी हो चुके है कि स्वयं के लिए समय ही नहीं है। इसलिए हर यंग जनरेशन से मेरी खास अपील है आपको जो समय मिला है उस समय का सदुपयोग करे एवं स्वयं के निखार में व्यतीत करे। जब आप विकसित होंगे तभी ही तो आप आगे सभी को शिक्षा प्रदान कर पायेंगे। इसलिए अपने समय का सही उपयोग खुद के निखार में व्यतीत करे।
सही दोस्तों का चयन : मित्र दो प्रकार होते है, पहला सकारात्मक = जो हमेशा आपको अग्रसर करते है आगे बढ़ने में एवं आपके अंदर सकारात्मक गुणों को जागृत करते है।
नकारात्मक मित्र : ऐसे मित्र जिनका प्रमुख कार्य होता है केवल आपको दुख पहुंचना, आपको गलत राह पर ले जाना इत्यादि। अब आप पर निर्णय करता है आप कैसे मित्रो के साथ रहना चाहते है? आपके उत्तर का मुझे इंतजार रहेगा।
3. सही मार्गदर्शन : हर किसी को अपना गुरु बनाते ना फिर सही गुरु का चयन करे। जो आपकी कमी एवं मजबूती को आपके सामने प्रेजेंट करते है।वो आपके टीचर हो सकते है, मित्र हो सकते है, मोटिवेशन सर / मैम हो सकते है। लेकिन आप जिन्हें भी चुने सोच समझ के चुने।
अच्छी आदतें : हम मनुष्य आदतों से निर्मित प्राणी है। मनुष्यों में 3 प्रकार कि आदते मिलती है :
1.केवल बुरी आदतें
2. अच्छी आदतें
3. अच्छी + बुरी आदतें
आपको केवल अच्छी आदतों को ही अपने जीवन में लाना है। जैसे - सुबह उठना, अनुशासन में रहना, सीखने कि ललक इत्यादि।
विचार : मानव शरीर बहुत दुलर्भ से हमें प्राप्त हुआ है, अगर ईश्वर ने इस लोक पर हमें भेजा है तो जरूर किसी लक्ष्य कि पूर्ति के लिए। कभी एक रूम में जाये एवं स्वयं से प्रश्न पूछे कि आपका जन्म क्यों हुआ,स्वयं पर विचार करे।
6.किताबें : किताबें वे शक्तिशाली शस्त्र है, जो हमें सशक्त बनाती है। ज्ञान, स्किल्स, लर्निंग को सीखने का सबसे सुंदर अवसर आपके पास किताबें है। एक बात का जरूर आप ध्यान रखे ऐसे पुस्तकों का चयन आप फ्री टाइम ऐसे सेल्फ हेल्प बुक्स पढ़े जिससे आपका आत्मविश्वास एवं आपके अंदर स्किल्स आएगा।
धन्यवाद
काजल साह : स्वरचित
|