हमारे देश के भविष्य आज के विद्यार्थी है, क्युकी आज का विद्यार्थी ही कल का नेता, पथप्रदर्शक इत्यादि है। एक शिक्षक का पढ़ाने का कला ही विद्यार्थी का भावी भविष्य निर्धारित होता है। इसलिए विद्यार्थी हर देश की सबसे बड़ी पूंजी एवं शक्ति है।
चलिए हम समझने कि यह कोशिश करते है कि विद्यार्थी के अंदर ऐसा कौन सा गुण होना चाहिए, जिससे उनका भावी भविष्य सुंदर से निखरे।
1. शिक्षा : शिक्षा एक गतिशील प्रक्रिया है, जो अनवरत चलती रहती है। वैसे ही एक विद्यार्थी को शिक्षा निरंतर जारी रखना चाहिए एवं शिक्षा ग्रहण के प्रति हमेशा आशा से परिपूर्ण इच्छा होनी चाहिए।
हेल्थ : विद्यार्थियों को अपने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर दोनों पर सुचारु रूप से ध्यान देना चाहिए। प्रतिदिन व्यायाम, किताबों को पढ़ना इत्यादि प्रतिदिन उनको करना चाहिए।
कम्युनिकेशन : विद्यार्थियों के पास ज्ञान है लेकिन ज्ञान को प्रकट करने का हुनर नहीं। इसलिए अत्यधिक विद्यार्थी बोलते ही नहीं और जो बोलते है वे ठीक बोल नहीं पाते है। इसलिए कम्युनिकेशन स्किल को हर विद्यार्थी को सीखना चाहिए यानि बात करने का कला।
टीमवर्क : एकता वो शक्ति है जो हर मुश्किल कार्य को सजग बना देती है। इसलिए ज़ब भी कोई कार्य करे अपने मित्रों के साथ मिलके, फ्रेंड्स के साथ aमलके इत्यादि। इससे आपके अंदर एक लीडर क्वालिटीज आए एवं आप कार्य जल्दी एवं मजेदार तरीके साथ पूर्ण कर पाएंगे। इसलिए अभी से जी इसे start कीजिए जी।
कल्चर एवं कला : हर विद्यार्थी में गुण होता, जिससे वो अपने टैलेंट्स को प्रतिदिन अभ्यास करके अपने गुण को निखार सकते है। इसलिए हर विद्यार्थी अपने गुणों पर प्रतिदिन कार्य करे। जिससे उनको ख़ुशी मिलेगी।
जिज्ञासु :विद्यार्थी का सबसे बड़ा गुण होता है प्रश्न पूछना। हर विद्यार्थी को जिज्ञासु प्रवृति का बनना चाहिए। अपने जिज्ञासा का अंत कभी नहीं करना चाहिए। सबसे पहले आपको यह विचार मिटाना होगा क्या कहेंगे लोग। स्वयं को डेवलपमेंट एवं अपने कला का डेवलपमेंट करते।
प्रोब्लेम्स : अगर आपके जीवन में ज़ब भी प्रॉब्लम आये तब उसे सोल्वे करने का तरीका खोजे। देखा यह जाता है कि विद्यार्थी प्रोब्लेम्स के समय हार मान जाते है लेकिन यह सही नहीं है। विद्यार्थी के अंदर प्रॉब्लम सोलविंग का गुण अनिवार्य रूप से ही होना चाहिए।
गोल्स :आपका जो भी लक्ष्य है आप उसे प्राप्त कर सकते है। इसलिए अपने गोल्स, अपने सपने, अपने स्किल्स पर कार्य करें।
डिजिटल : आपके पास तकनिकी का सबसे बड़ा उपहार स्मार्ट फोन आपके पास है। इसलिए अपने इंटरनेट को गलत स्थान पर अव्यय ना करें एवं अपने पढ़ाई को, टैलेंट, एवं स्किल्स के लिए स्मार्ट तरीके से डिजिटल उपकरण का उपयोग करे।
फाइनेंसियल : आप जितनी भी कक्षा, या इयर्स के स्टूडेंट्स है।आपको जल्द से ही जल्द फाइनेंसियल नॉलेज के बारे में सीख लेना चाहिए। इस स्किल्स को आप अपने स्मार्ट फोन एवं किताबों के माध्यम से सीख सकते है।
यह कुछ टिप्स है, जिससे विद्यार्थियों को अपने जीवन में जरूर लाना चाहिए एवं अपने शिक्षा, स्किल्स एवं अपने टैलेंट्स के प्रति अग्रसर रहना चाहिए।
धन्यवाद
काजल साह :स्वरचित
|