जैसे कि हम जानते है आज प्रतियोगिता का दौर है, जहाँ हर व्यक्ति एक दूसरे व्यक्ति से आगे बढ़ना चाहते है। आज का हर क्षण अतिआवश्यक है, खुद में प्रयोग करने के लिए।आज आप जितना सीखेंगे एवं आपने जीवन में अप्लाई करेंगे आप उतनी तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। इसलिए आज के हर यंग जनरेशन को आपने मानसिक विकास पर अत्यधिक रूप से ध्यान देना चाहिए। जिससे वे आपने बुद्धि एवं अपने मेहनत की शक्ति से जीवन में हमेशा अग्रसर आगे बढ़ेंगे।
चलिए हम समझने कि कोशिश करते है क्या - क्या युथ, विद्यार्थियों को सीखना अनिवार्य है।
लर्निंग टिप्स निम्नलिखित है :
कम्युनिकेशन : यह एक ऐसा स्किल है, जो सीखना अतिआवश्यक है। कम्युनिकेशन एक कला है, जिससे आप सीखके अपने कम्युनिकेशन स्किल में चार - चाँद लगा सकते है। जितना अच्छा कम्युनिकेशन स्किल होगा उतना ही आपको बहुत सारे सुनहरे अवसरे मिलेंगे। इसलिए अपने कम्युनिकेशन स्किल को बिल्ड करने के लिए निरंतर अभ्यास करें।
क्रिएटिव : यह बेहद अनिवार्य लर्निंग है, जिसके माध्यम से आप अन्य विद्यार्थियों से भिन्न हो सकते है। आपका हमेशा यह प्रयास होना चाहिए कि अपने कार्यों, प्रोजेक्ट, टास्क, प्रतियोगिता इत्यादि को क्रिएटिव तरीके से करें। जिससे दूसरे व्यक्ति आपके कार्यों से प्रभावशाली हो पाए एवं आपको नये - नये एवं सुनहरे मौके दे। इसलिए अगर आप कोई भी कार्य करते है, उससे नये मजेदार तरीके से करने का प्रयास करें।
टीम :जैसे कि हमारे भारत देश कि पहचान है अनेकता में एकता। इसी बात को हर युथ, हर विद्याथियों को याद रखना कि हम सभी मिलके कार्य को संपादित करें। सभी मिलके अपने एफ्फोर्ट्स लगाए, एक - दूसरे का सम्मान करें।
डिजिटल ज्ञान : फॉर्मल एजुकेशन इस इम्पोर्टेन्ट। लेकिन जो सबसे अनिवार्य है वो है डिजिटल एजुकेशन। अपने पढ़ाई के साथ 30 या 60 मिनट रोज निकाले एवं डिजिटल के बारे में पूरा अच्छे से जाने। क्युकी आज हर चीज ऑनलाइन आ चुकी है। पढ़ाई से लेकर सामान तक।यह डिजिटल ज्ञान लर्निंग बहुत मददकार होगी।इसलिए आज से ही अभी से यह लर्निंग सीख ले एवं बाद में आपको बहुत अर्निंग भी होंगी।
जिज्ञासा: जिज्ञासा यह कोई कोर्स, स्किल, शिक्षा नहीं है। जिज्ञासा यानि जानने की प्रबल इच्छा। हर बातों पर हामी भर देना।कुछ सीखने की इच्छा ना होना तब आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते है। कुछ भी स्किल, कोर्स, लर्निंग सीखने से पहले अपने प्रबल जिज्ञासा को जगाये।।
फाइनेंसियल : यह बेहद महत्वपूर्ण लर्निंग है,आज के युथ भविष्य में धन कमाएंगे, लेकिन उनको पूरी तरीके से पता होना यह चाहिए कि धन का खर्च, इन्वेस्ट कैसे करते है, कहाँ लगाना जरूरी है और कहाँ नहीं इत्यादि सभी की जानकारी फाइनेंसियल कोर्स को सीख कर आप कर सकते है।
जागरूकता : यह लर्निंग आवश्यक है, जिसके माध्यम से आज के यथ सामजिक समस्याओं को निपटान के लिए, अच्छे कार्यों के जागरूकता, विभिन्न प्रकार संस्कृत एवं सभ्यता प्रचार एवं प्रसार के लिए जागरूकता के अहम भूमिका निभाती है। विद्यार्थी, युथ केवल समस्याओं को देख कर केवल पछतावा नहीं अपितु समस्या का निवारण करने का परम् प्रयास जागरूकता के माध्यम से रकना चाहिए।
सेल्फ डिसिप्लिन : सफलता का महामंत्र है अनुशासन में रहना है, इसलिए जीवन में उन्नति को पाना है रब आपको अनुशासन में रहकर अपने कार्यों को करें। अपना ध्यान केंद्रित मजबूत बनाये, अपने वस्तुओं को आर्गेनाइजे करना सीखे एवं अपने टाइम को प्रभावशाली तरीके से उपयोग करें।
प्रॉब्लम सोलविंग': समस्या हमें तोड़ने के लिए नहीं हमें मजबूत बनाने के लिए आती है, इसलिए यह यह बेहद ही जरूर आज के हर यंग जनरेशन को प्रॉब्लम सोलविंग स्किल, लर्निंग को सीखने का। समस्या को समझे एवं इसे निपटाने का प्रयास एवं अभ्यास करें, जिससे आपका मानसिक बहुत वृद्धि होगा।
यह कुछ लर्निंग है, जिससे सीखना बेहद ही अनिवार्य है। आप बहन, भाई, मैम - सर इत्यादि हर व्यक्तियों से सीखने के लिए ओपन माइंडसेट रखें।
धन्यवाद
काजल साह : स्वरचित
|