आपको पता है पहले मुझे मित्र का हमेशा साथ चाहिए था, कहीं भी दूर जाने या घूमने जाने के लिए। अगर वो मना कर देती तों मैं भी अपने अंदर के आशा मिटाकर मैं निराश हो जाती थी। लेकिन वो कहते है ना हर व्यक्ति से हम बहुत कुछ सीख सकते है।वैसे ही कई दोस्तों से मनाही मिलने के बाद मैंने धीरे - धीरे अकेले हर स्थान पर जाने का मैंने सीख लिया।
आज़ मैं दूर से दूर स्थान तक अकेले जा सकती हूं लेकिन मेरा मित्र मेरा बेस्ट फ्रेंड मेरा फोन मेरे साथ होना चाहिए एवं कुछ रुपये भी।
आज मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगी, जिसके माध्यम से आप अकेले इन कार्यों के साथ नये - नये स्थानों का अनुभव ले सकते है। लेकिन अकेले यात्रा करने जाये, जिससे आपको अनुभव एवं बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
1. प्रकृति : मुझे नेचर के स्थान पर अकेले घूमना बहुत अच्छा लगता है। आप भी अकेले यात्रा करें प्रकृति के सुंदर स्थान पर।
आपकों तब ज्ञात होगा कि सच में हमारा नेचर कितना सुंदर है। प्रकृति के सौंदर्य का आंनद ले।
भोज : आपको पता है जब मैं दूर स्थान पर जाती हूं, तब मैं हर स्टेशन पर उठकर कर वहां के पकवान को खरीदती हूं, एवं उसका आनंद लेती हूं। वैसे आप भी स्वाद का अनुसन्धान कर सकते है। अलग - अलग स्थान पर जाये वहाँ के फ़ूड से कल्चर इत्यादि को जाने। हर स्थान के भोज का आनंद ले।
किताब एवं योगा : जब भी आप अकेले घूमने जाये तब आप ऐसी बुक लेकर जाये जिससे आपको शांति एवं धैर्य मिल पाए। आप नये स्थान पर प्रात : काल में प्रकृति के क्षेत्र में योगा एवं किताबों का अध्ययन करें। यकीन मानिये यह कार्य आपकों ख़ुशी एवं मोटीवेट करेगा। इस कार्य से आपका शारीरिक के साथ आपका माइंडसेट भी मजबूत होगा।
हिस्ट्रीकल : हमारा इतिहास बहुत प्राचीन है, इसलिए आपको ऐसे स्थान पर जरूर जाना चाहिए जो ऐतिहासिक स्थान है। इसे आप explore कर पाएंगे साथ ही साथ आपका लर्निंग एवं आपको नया एक्सपीरियंस भी प्राप्त होगा। यानि हम कह सकते है ज्ञान +एन्जॉय = एक्सपीरियंस।
वर्कशॉप : ऐसे वर्कशॉप को अकेले अटेंड करें, जो क्रिएटिव से पूर्ण हो। इसे आपके अंदर क्रिएटिव थिंकिंग एवं क्रिएटिव वर्क करने का कला आएगा। साथ ही साथ आपका कला में सुधार होगा।
साइकिल : लास्ट ईयर मैंने सोचा था कि मैंने साइकिलिंग करूंगी। लेकिन मैं खरीद नहीं पाई। लेकिन अगर पास साइकिल है तब आप अकेले राइड जरूर करें। आप प्रकृति में जाकर साइकिलिंग करें या शांत सड़क पर। यकीन मानिये बहुत अच्छा अनुभव होगा। मैंने यह तों कभी किया नहीं है लेकिन मेरी बहुत सारी फ्रेंड्स ने अकेले यह अनुभव उन्होंने किया है।
आर्ट : हमारा भारत कला एवं संस्कृति का सुंदर रूप है। हमारे भारत की कला पुरे विश्व भर में व्याप्त है। आप भी आर्ट संग्रहयलय में जा सकते है। या अपने लोगों के टैलेंट को देखे एवं उनसे सीखे। यह बहुत अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है, जहां आपको सीखने के लिए बहुत कुछ प्राप्त होगा। साथ ही साथ कला आनंद ले और सीखे।
फ़ूड एवं मोटिवेट : एक दिन ऐसा जरूर निकाले जब आप खुद से अपना फ़ूड बनाये, यानि अपना favourite फ़ूड बनाये लेकिन अकेले साथ ही साथ एक दिन ऐसा निकाले जब आप मोटीवेट मूवी देखे। यह दिन आपके लिए बेहतरीन बन सकता है।
मैं जब भी अकेले जाती हूं, तब मैं चाय और बिस्किट का सेवन जरूर करती हूं एवं मोटिवेशन वीडियो सुनकर।
बीच :बीच में अकेले जाये साथ ही साथ हर बून्द का, हर लहर का का आनंद ले। बालू के रेत से कुछ अलग क्रिएट करें। खुद की तस्वीरें ले, खुद के साथ बात करें। झील के पास जाये, जिससे आपको सुकून मिलेगा।
यह आप इन टिप्स को अपनाना सकते है। एक दिन ऐसे दिन जरूर निकाले जब आप इन कार्यों को सफलतापूर्वक कर सके।
मुझे खुद से बहुत प्यार है, इसलिए मैं हर यात्रा स्वयं से ही तय करती हूं। रास्ते के हर मुसीबतों को भगवान सॉल्व कर देते है।
जय माता दी
धन्यवाद
काजल साह : स्वरचित
|