क्या आप बहुत जल्दी अमीर बनना चाहते हैं? क्या आप सभी चाहते हैं? सुख, धन, आराम? उत्तर हैं -हाँ। हम सभी अमीर बनना चाहते है, लेकिन हम सभी अमीर शीघ्र ही अमीर बनना चाहते हैं।उत्तर है- हम बन सकते है। लेकिन प्रश्न यह है कि आप उस मंजिल को पाने के लिए उतनी मेहनत कर रहे हैं? क्या आपके पास शिक्षा है? जी मैं यहाँ फॉर्मल एजुकेशन के बारे में नहीं बोल रही हूं, मैं बोल रही हूं कि क्या आपके पास फाइनेंसियल नॉलेज हैं। आप अमीर बन सकते है -1. पहले आप सेविंग करके अंत में जब आप वृद्धावस्था में पहुँच जायेंगे, तब आप केवल साधारण अमीर बनेंगे।2.दूसरा यह कि आप कड़ी से कड़ी मेहनत करके और हार्डवर्क विथ स्मार्ट वर्क के साथ कम ही उम्र अमीर बन सकते हैं।
मैं जानती हूं कि आप सेकंड ऑप्शन ही चुनेंगे? क्युकी हम सभी शीघ्र ही अत्यधिक अमीर बनना चाहते है? चलिए आज मैं आपको बताऊंगी कि आप शीघ्र ही अमीर कैसे बन सकते है। क्या आप तैयार है? फ़ास्टली रिच के स्थान को पहुंचने के लिए? चलिए हम सीखते हैं।
निम्नलिखित टिप्स 💁♂️
1. Wisely : सभी कार्य करके धन अर्जित करते हैं, कोई अत्यधिक धन और कम धन अर्जित करते हैं। मायना यह नहीं करता कि आप कितना पैसा कमा रहे हैं, लेकिन अगर आपको इन्वेस्ट सही रूपी से करना आता है, जिससे आप इन्वेस्ट करके और धन कमा रहे हैं। तब यह आपके धन का सही wisely इन्वेस्ट हुआ। कुछ दिन पहले एक ट्रेनिंग ले रही थी, जिसमें यह बताया गया कि आप जितना पैसा अर्जित करते है - उसका 40 % अपने आवश्यकता,30% सही कार्यों एवं अच्छे चीज़ों में इन्वेस्ट, 20% सेविंग और 10% अपने इच्छाओं की पूर्ति के लिए खर्च करें। यह रूल मुझे काफी अच्छा लगा।
Entrepreneur : आज आप सोशल मीडिया से लेकर सामाजिक जीवन में अब सभी व्यक्ति धीरे -धीरे अपने बिज़नेस को स्टार्ट कर रहें है। ऐसे भी लोग है, जो रिस्क लेने से डरते है, बिज़नेस में। लेकिन आप एक बार कोशिश तो कीजिये। आप अपने पैशन को तलाश कीजिये, अगर आप अपना पैशन शुरू से जानते हैं, तब आप अपने पैशन को प्रोफेशन में लाए। शुरू -शुरू में नकारात्मकता मिल सकती है, लेकिन आपको हावी नहीं होने देना है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटर्नशिप भी कर सकते हैं।
Educate :बुरा लगता है, मुझे। पता है आपको, क्यूँ? क्युकी फाइनेंसियल नॉलेज इतनी आवश्यकता होने के बाद हमें ना तो स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में बताया जाता जाता है। लेकिन अगर आपको रिच बनना है, फाइनेंसियल नॉलेज के बारे में ज्ञान लें, अपने पैशन, अपने गुणों रोज अभ्यास करें और सुधार लाए।आज तो हम सभी के पास तकनीकी का सबसे बड़ा उपहार स्मार्ट फोन है, जिसके माध्यम से आप स्किल्स, नॉलेज, ट्रेनिंग, कोर्स इत्यादि ले सकते हैं।
साइड : आपको विकसित करना होगा, साइड multiple source of income। जैसे कि आप freelancing, consulting, और पार्ट टाइम जॉब इत्यादि आप कर सकते हैं। आप यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल्स में जाकर वीडियोस को देख सकते है - जो आपको साइड hustle के बहुत सारे source बताएंगे। मैं फिर से यही कहूँगी कि किसी विषय को करने से पहले अच्छे से प्रशिक्षण लें। क्युकी मैंने गीता में पढ़ा है कि अगर प्रशिक्षण, और बुद्धि का अभाव हो, तब हम कभी भी लक्ष्य तक पहुँच नहीं पाएंगे। अपितु हमारा ही नुकसान होगा। लेकिन अगर आप सीखने के साथ करते है, तब यह अच्छा हो सकता है।
सेविंग :अनुशासन सफलता का स्त्रोत है। अगर हमने अपने जीवन में अनुशासन को मित्र बना लिया, तब हम हर जीवन के हर शत्रु से लड़ पाएंगे। वैसे ही हमें अपने जीवन में सेविंग करने में अनुशासन को अपनाना चाहिए। जैसे कि आपको पता है -प्रतिमाह का आय बिजली के बिल में, राशन में इत्यादि में जाना तय है। वैसे आपके आय 20% सेव होना तय है। जब भी आपका आय तब आप यह भूल जाये कि 20% रूपये है - आपके पास। सेविंग करने में अनुशासन का नियमित पालन करें।
डिजिटल : आज का युग डिजिटलकरण का है।अगर आप इस डिजिटल युग में पीछ रह जायेंगे तब आप अपने अमीर बनने के लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकते हैं। इसलिए यह अनिवार्य हैं कि आप cryptocurrncies, stock market, शेर मार्केट इत्यादि डिजिटल एसेट्स इत्यादि के बारे में अच्छे से ज्ञान लें और उसके बाद इन सभी में इंटर करें।
कट : अब आप सोच रहे होंगे कि काजल क्या कट करने को कह रही है? जी मैं आपको कट करने के लिए unnecessary एक्सपेंसेस, नॉन- एसेंशियल इत्यादि में जो आपका मनी व्यर्थ होता है, उसे कट करें। क्युकी आपका पैसा आपकी मेहनत का। इसे व्यर्थ में बर्बाद ना करें, अच्छे कार्यों में, स्किल में इन्वेस्ट करें और सेविंग करें।
प्लानिंग : अमीर तब तक आप नहीं बन पाएंगे जब तक आपके पास सही रूपी फाइनेंसियल, आपके करियर से जुड़ा स्ट्रांग प्लान नहीं होगा। इसलिए स्ट्रांग प्लानिंग करें। आपका गोल क्लियर होना चाहिए, तब ही आप अपने मेहनत, प्रयास से पा सकते हैं।
पैसिव : आज आप इतनी मेहनत कर लीजिये,जिससे आगे चलकर आपको कार्य भी नहीं करना पड़ेगा और आपको ढेर सारे मनी आपके अकाउंट में आते रहेंगे। यह तब हो सकता है - जब हम build करेंगे पैसिव income के source को। इन्वेस्टमेंट्स, royalties, or आटोमेटेड ऑनलाइन बिज़नेस इत्यादि तरीके से आप income जनरेट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी : आप टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आप अपने हर छोटे से बड़े बिज़नेस को धीरे - धीरे ग्रो कर सकते है।
नयापन : अपने कार्यों को, अपने बिज़नेस को, पैशन को हमेशा क्रिएटिविटी, innovation तरीके से करें। अगर आप अपने कार्यों को एक ही तरीके से करते है - तब आप आज के इस प्रतियोगिता पूर्ण दुनिया में पीछे रह जायेंगे। इसलिए क्रिएटिव, नयापन लाइए।
यह कुछ टिप्स है, अगर आप अपनाते है तब आपको अच्छा परिणाम मिलेगा। लेकिन शर्त यह है कि कोई भी अमीर, सक्सेसफुल ऐसे ही चुटकी बजाते नहीं बन जाते हैं। उसके लिए मेहनत, धैर्य और अभ्यास चाहिए।
अगर आपके अंदर है तो आप जरूर बन सकते हैं।
धन्यवाद
काजल साह
|