अगर आपके पास धन हैं, तब आप धन का सही से उपयोग करके जरूर आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन मान लीजिये आपके पास धन नहीं हैं लेकिन अगर आपके पास मजबूत नेटवर्क हैं, तब आप आगे बढ़ सकते हैं। स्ट्रांग नेटवर्क से स्ट्रांग ओप्पोर्टनिटी आपको मिल सकता हैं। आज मैं आपको बताने वाले हूं कि आप कैसे स्ट्रांग नेटवर्क बना सकते हैं।
जितना अच्छे लोगों के साथ नेटवर्क उतना ही आपके व्यापार प्रचार होगा। इसलिए अच्छे लोगों
फॉर स्ट्रांग नेटवर्क के प्रमुख टिप्स :
1. उद्देश्य : जैसे कि हम जानते है, उद्देश्य के बिना जीवन का कोई मकसद नहीं होता है। इसलिए हमें अपने जीवन में उद्देश्य के साथ कार्य करना चाहिए। क्युकी उद्देश्य हमें प्रेरणा, प्रयास करने का अनुपम मौका, मेहनत करने का जज्बा प्रदान करता है। वैसे अगर आप नेटवर्क बनाना चाहते हैं? तब आपको स्ट्रांग अपना उद्देश्य purpose तलशाना होगा।जैसे कि कारण बहुत हो सकते है -
1. अपने व्यापार के लिए
2. मौका के लिए
3. दोस्ती के लिए
इत्यादि।
2. पार्टिसिपेट : आपको पता हैं, आज मेरे कांटेक्ट में आज मैं कई राज्यों, अन्य देशो, गांव इत्यादि के लोग के साथ जुड़ पाई हूँ। जिसका प्रमुख कारण यह था कि मैं बहुत सारे इवेंट्स में पार्टिसिपेट करती थी। जैसे कि स्पीच कम्पटीशन, पोएट्री इत्यादि में। तब मैं और लोगों के साथ जुड़ती चली गई। वैसे अगर आपने अपना उद्देश्य निर्णय कर लिया हैं। तब आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से आप विभिन्न प्रोग्रामस, इवेंट्स में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
आप विभिन्न सेमिनार, वर्कशॉप, conferences इत्यादि में पार्टिसिपेट कर सकते हैं, जहाँ आपको लर्निंग और लोगों के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
ऑनलाइन : आज आपके पास पूरी दुनिया हैं? अब आप सोच रहेंगे होंगे कि कैसे? आज आपके पास स्मार्ट फोन हैं। जिसके माध्यम से आप अपना पहचान, व्यापार, मान, सम्मान इत्यादि को बहुत तेज़ी से बढ़ा सकते है। आप अपने प्रोफेशनल linkedin, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का सही से उपयोग करके आप अपने नेटवर्किंग को स्ट्रांग बना सकते हैं।आप अच्छा नेटवर्क तब बना सकते हैं, जब आप भी अपने audience को सही से सुविधाओं को प्रोवाइड करेंगे।
टेक : अगर स्पीच बोलने की बात हो, किसी को मोटीवेट करने की बात हो तो मैं हमेशा रेडी हूं। लेकिन जब किसी अनजान से कन्वर्सेशन करना हो, तब मुझसे नहीं हो पाता। इसलिए नेटवर्क ना बनने से ना ओप्पोर्टनिटी ना ही हम सफलता तक पहुँच सकते है। इसलिए यह जरूर है कि लोगों के साथ करें - अगर कोई अनजान हैं, तभी आप पहला स्टेप जरूर ले - बात करने का।
हेल्प : हम स्ट्रांग नेटवर्क तब बना सकते हैं -जब दोनों तरफ से आदान - प्रदान हो। साथ ही साथ अगर किसी की आपकी मदद की जरुरत है, तब आप उनका मदद ख़ुशी के साथ करे। अगर वो आपके अपने हैं, या कोई नये व्यक्ति हैं।यह मानसिकता हमें जरूर करना चाहिए कि जिससे हमें मिल हैं, केवल उनकी ही मदद करना चाहिए। इंसान होने के नाते हमें इंसानियत का फर्ज जरूर निभाना चाहिए।
फॉलो : अगर आपने कोई मीटिंग, सेमिनार, इत्यादि अटेंड किया। या आपने किसी स्थान पर आपने अपना सेमिनार, मीटिंग प्रेजेंट किया। उसके बाद अगर आप चाहते है कि आपका स्टॉरंग नेटवर्क हो, उसके लिए जरूर लोगों का कांटेक्ट, ईमेल, जरूर ले। और साथ ही साथ आप जाते हैं, तब आप वहां के लोगों के कन्वर्सेशन के साथ ईमेल, कांटेक्ट नंबर जरूर ले। तभी तो आप उनके साथ भविष्य में भी जुड़ पाएंगे।
बिल्ड: अगर आपका सदव्यवहार, सदाचरण, इत्यादि गुणों से अगर आप परिपूर्ण रहेंगे और आपने कस्टमर को सही से डील एवं आप अपना 100% देते है। तब जरूर ही लोगों आपसे जरूर जुड़ना चाहेंगे। इसलिए स्वयं को विकसित कीजिये।
मेंटर : अगर बगीचे में माली ना हो तब बगीचा हरियालीहिन हो जायेंगी। वैसे ही अगर आपको स्ट्रांग नेटवर्क बनाना हैं, तो आप जरूर ऐसे मेंटर्स को तालाशें जो आपको सही से दिशा, आपको विकसित के मार्ग पर अग्रसित करे। जिससे आपका प्रोफेशनल ग्रोथ भी हो पाएंगा।
विकास : आज स्टूडेंट्स क्यों बेरोजगार हैं? क्युकी उनके पास जो महत्वपूर्ण स्किल्स होना चाहिए, वो नहीं हैं।इसलिए यह बहुत ही जरूर है कि आप सॉफ्ट स्किल को सीखे। जैसे कि आप कम्युनिकेशन, टाइम मैनेजमेंट इत्यादि महत्वपूर्ण विषय सीखे। जिससे आप बहुत ही इफेक्टिव तरीके से स्ट्रांग नेटवर्क बना सकते हैं।
कार्ड : अगर आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड अपना स्ट्रांग नेटवर्क बनाना चाहते हैं, तब आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड अच्छा, एवं ऐसा कार्ड बनाये जिससे लोगों आपसे जुड़ पाए।आप अपने कार्ड को ऑनलाइन और साथ ही साथ ऑफलाइन में भी सभी को भेज सकते हैं।
धैर्य : सफलता क्या मांगती हैं? कड़ी मेहनत, धैर्य, प्रयास,इत्यादि इसलिए आपको समय लगेगा। लोगों के साथ जुड़ने में लेकिन आप धैर्य के साथ आपको अपना कार्य करते रहना।
यह कुछ तरीका हैं, जिसके माध्यम से आप अपना स्ट्रांग नेटवर्क बना सकते हैं। प्रयास करते रहे, अपने जीवन में अहंकार, घमंड, लालच ना लाये और कड़ी मेहनत करे।
धन्यवाद
काजल साह
|