जब कोई उदास हो जाये, जब किसी के अंदर निराशा आ जाये, तो हम सभी पूरी कोशिश करते है कि अपने आशाओं की किरण से दुसरो को पुलकित करे। दुसरो को मोटीवेट करे और उनके टूटे हुए हिम्मत को, एहसास को फिर से एक नई उमंग भर दे।
हम मनुष्य है और हमें मानवीय गुणों जरूर से जरूर अपनाना चाहिए। जैसे कि आप जानते है कि मैंने आपको पब्लिक स्पीकिंग से रिलेटेड बहुत सारे कंटेंट मैंने आपको दिया है, जिससे आप निरंतता अभ्यास करके अपने पब्लिक स्पीकिंग स्किल बहुत सुंदर बना सकते है। आज मैं आपको यह बताऊंगी कि अगर आपको सेमिनार में, ऑफिस में, प्रतियोगिता में या असल जिंदगी में अगर आपको अपने विचारों को रखना है, तो आप किस तरिके से मोटिवेशन स्पीच का कंटेंट तैयार कर सकते है। आपको कुछ जरुरी बातों को और कुछ पॉइंट्स का अभ्यास करना होगा और आत्मविश्वास के साथ आप अपने स्पीच को प्रेजेंट कर पाएंगे।
चलिए जानते है? क्या टिप्स फॉर मोटिवेशन स्पीच कंटेंट :
1. थॉट्स : हर स्पीच में 10-15 सेकंड बहुत जरुरी है, इसी से ज्ञात होता है कि audience आपसे जुड़ेंगे या नहीं। इसलिए अगर आपको मोटिवेशन स्पीच देना है, तो आप ऐसा पावरफुल थॉट्स, और स्टॉरंग ओपनिंग लाइन चुने, जिससे आपके audience आपसे शीघ्र ही जुड़ पाए।
उद्देश्य : सबसे पहले आपको अपने मोटिवेशनल स्पीच का उद्देश्य तय करना है कि आप क्यों मोटिवेशन स्पीच दे रहे है। कारण बहुत हो सकता है लेकिन अपना सटीक उद्देश्य तय करे और उसी के अनुसार अपने स्पीच का पावरफुल कंटेंट बनाये, अपने उद्देश्य को अच्छे जानकर।
भाषा : आपका जो थीम है - पॉजिटिव स्पीच। हम जानते है कि audience तब हमसे जुड़ पाती है, जब सरल भाषा हो।इसलिए अपने भाषा को सरल, सहज और सकारात्मक भाषा का चयन करे, जिससे आप लोगों बहुत ही आसानी से मोटीवेट कर पाएंगे। क्युकी मोटिवेशन वह डोज़ है, जो हमारे अंदर ऊर्जा भर देती है।
शेयर : आप अपने स्पीच महान लोगों के संघर्ष से सफलता तक का जिक्र करके अपने स्पीच को रूचि से पूर्ण बना सकते है। जिससे लोगों आपके स्पीच से और अधिक प्रेरित होंगे, और जीवन के चुनौतियों से, संघर्ष से लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
Humor :आप अपने मोटिवेशन स्पीच को बहुत अच्छा बना सकते है, ज़ब आप अपने स्पीच छोटे - छोटे गेम्स का अयोजन करके। अपने audience को ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ पाएंगे।
बिलीव : सबसे पहले आपको स्वयं पर विश्वास होना चाहिए कि आप जो प्रेजेंट कर रहे है, वो audience के लिए सही है और उनके विकास के लिए आपने अपने स्पीच को प्रेजेंट कर रहे है। जब आपको स्वयं पर विश्वास होगा, तभी आप लोगों का विश्वास जीत पाएंगे।
पूछे :आप लोगों तब ज्यादा और मोटिवेट कर सकते है, जब आप उनको अपने स्पीच में सम्मलित करेंगे। जैसे कि आप उनके जीवन से रिलेटेड, उनके करियर से रिलेटेड, उन्हें क्या समस्या आ रही है इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न पूछे। जिससे आपका स्पीच और रूचिपूर्ण, स्नेहपूर्ण और सुंदरतापूर्ण बन पायेगा।
विसुअल :रेडियो से टेलीवीजन। यानि सुनने के साथ audience तब ज्यादा कनेक्ट कर पाती है, जब हम अपने मोटिवेशन स्पीच या अन्य स्पीच में विसुअल का उपयोग करते है। आप अपने audience को विभिन्न विसुअल प्रस्तुत करके आप उनको सम्मिलत कर सकते है।
कोट्स : आप अपने स्पीच को इफेक्टिव बनाने हेतु आप विभिन्न प्रभावशाली कोट्स, मैसेज और छोटी - छोटी कहानियां का उपयोग में बीच में, एन्ड में आप कर सकते जी।
रेस्पेक्ट : मैं प्रतिदिन मोबाइल एक मोटिवेशन स्पीच सुनती हूं, लेकिन जब हम लोगों के सामने प्रेजेंट करते है, तब हमें जितना समय दिया जाता है। हमारा प्रयास यही होना चाहिए कि अपने स्पीच को उसी टाइम में कम्पलीट करे, क्युकी हमें audience के समय का वैल्यू बहुत करना चाहिए।
कॉल : आपका उद्देश्य केवल यह नहीं होना चाहिए कि आप अपने स्पीच केवल अपना स्पीच प्रेजेंट कर दे। आपका उद्देश्य यह होना चाहिए कि आप लोगों को मोटीवेट करे - फॉर एक्शन के लिए। कि वे अपने जीवन में आगे बढ़ने हेतु हमेशा प्रयास करे,कड़ी मेहनत के लिए, अच्छे आदतों के लिए इत्यादि।
Peak : जब भी अगर आप यूट्यूब पर दीपक दइया सर, विवेक बिंद्रा, संदीप सर इत्यादि के स्पीच को सुनते है, तब उनकी बातों को सुनकर आपके अंदर की जो जीत की ज्वाला होती है, वो peak तक पहुँच जाती है। ठीक उसी प्रकार आपको अपने स्पीच का कंटेंट बनाने के समय पूरा ध्यान दे कि आपका कंटेंट हाई लेवल का होना चाहिए, जिससे हर व्यक्ति के कोने - कोने तक पहुंचे।साथ ही साथ आप विभिन्न सांग्स,कविता, संगीत इत्यादि का उपयोग कर सकते है।
Conclude : जिस प्रकार स्टार्टिंग महत्वपूर्ण है, ठीक उसी प्रकार एन्ड भी बहुत जरुरी है। इसलिए अपने स्पीच का एन्ड प्रभावशाली, key पॉइंट्स summarizing इत्यादि के माध्यम से कर सकते है।
यह कुछ टिप्स है, जिसके माध्यम से आप मोटिवेशन स्पीच प्रेजेंट कर सकते है। हर कार्य करने हेतु कड़ी मेहनत, प्रयास, अभ्यास और स्वयं पर अटूट विश्वास की अति जरुरी है।
धन्यवाद
काजल साह
|