सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्यूटी पार्लर के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आधा दर्जन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, लंबे समय से यहां ब्यूटी पार्लर के आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां बाहर से लड़कियों को लाकर उससे अनैतिक कार्य कराया जाता था। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।