जमशेदपुर के जुगसलाई थाने में सैनिक सूरज राय के साथ हुई मारपीट और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में पूर्व सैनिकों ने जमकर प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला 14 मार्च का है, जब सेना में कार्यरत हवलदार सूरज राय अपने चचेरे भाई विजय राय के साथ हुए विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने सूरज राय को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया और फिर जेल भेज दिया। इस घटना के बाद पूर्व सैनिकों में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और दोषी थानेदार को निलंबित करने और सैनिक को ससम्मान रिहा करने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी के निर्देश पर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने बताया कि सारे बिंदुओं पर जांच चल रही है और यदि पुलिस के अधिकारी दोषी होंगे तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।