सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने 14 मार्च को हुई एक लूटकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में शेख रहमत अली उर्फ मिलू और शाहिद हुसैन उर्फ नेगडी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों ने शर्मा बस्ती निवासी जयराम महतो पर चापड़ से जानलेवा हमला कर 2300 नगदी और मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने उनके पास से कांड में प्रयुक्त चापड़, लूटा गया मोबाइल और नगद 1000 रुपये बरामद किया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शेख रहमत अली उर्फ मिलू एवं शाहिद हुसैन उर्फ नेगड़ी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।