गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर, गरुड़बासा में 17 मार्च को हुए शंभू हत्याकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी तुषार कर्मकार को गिरफ्तार किया है। तुषार के पास से हत्या में प्रयुक्त खोखा बरामद हुआ, जिसे उसने मनपीटा साईं मंदिर के पास छिपा रखा था। इससे पहले पुलिस ने घटनास्थल के पास एक गली से पिस्टल, एक कारतूस और मैगजीन बरामद किया था।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शंभू लोहार, जो सरायकेला खरसावां के पहाड़पुर का मूल निवासी था, गोविंदपुर के प्रकाश नगर में अपने रिश्तेदार बलराम कर्मकार के निर्माणाधीन मकान में सो रहा था। रात के समय तुषार कर्मकार इस घर में घुसा और शंभू लोहार को गोली मार दी। गोली शंभू के सीने में लगी थी, और उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद 18 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने तुषार कर्मकार को खैरबनी फुटबाल ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया। तुषार कर्मकार भी प्रकाश नगर का ही निवासी है। हत्यारोपी को पकड़ने वाली टीम में गोविंदपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार और बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
|