जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में 16 मार्च की रात रिटायर्ड पुलिस कर्मी कामेश्वर प्रसाद सिंह के घर हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सतपाल सिंह, जगजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ सोनू बदनाम, संतोष सिंह, प्रीतपाल सिंह उर्फ सोनू लड्डू और जीतू कुमार वर्मा शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, जीतू कुमार वर्मा चोरी का सामान खरीदता था। उसके पास से सोने की दो बालियां, एक पीस गलाया हुआ सोना, तीन सोने की जितिया, करीब एक किलो चांदी के जेवरात, तीन मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और 4,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
|