राजधानी रांची में लगातार दो दिनों में दो नेताओं की हत्या ने राज्य में हलचल मचा दी है, और अब इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए उन्हें जिम्मेदारी लेने और सरकार की कानून व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।
बाबूलाल मरांडी ने सीएम पर कसा तंज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तंज कसते हुए लिखा, "हेमंत सोरेन जी, अगर आपको रमज़ान की इफ्तारी और ईद की बधाई देने से फुर्सत मिल गई हो, तो राजधानी रांची में दो दिनों में हुई दो नृशंस हत्याओं की जिम्मेदारी भी लें।" उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में अपराधियों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि अब नेता ही नहीं, आम नागरिक भी इन अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। मरांडी ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई और कहा कि राज्य सरकार को अब गंभीर कदम उठाने चाहिए।
|