झारखंड एटीएस की एक टीम ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को होटवार जेल शिफ्ट करने के दौरान हुए हमले में मार गिराया। यह घटना 11 मार्च को पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा में हुई, जब हथियारबंद अपराधियों ने एटीएस के काफिले पर हमला किया।
एटीएस की टीम पर हमला, 38 राउंड चली गोलियां
एफआईआर के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल से अमन साहू को झारखंड की होटवार जेल ले जाया जा रहा था। यात्रा के दौरान, जब टीम चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा पहुंची, तो छह-सात अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी पर बम फेंका और गोलीबारी शुरू कर दी।
अमन साहू ने छीनी राइफल, जवाबी फायरिंग में मारा गया
हमले के दौरान, अमन साहू एटीएस जवान विजय कुमार की इंसास राइफल छीनकर भागने लगा। चेतावनी देने के बावजूद वह मुड़कर फायरिंग करने लगा, जिससे जवानों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस मुठभेड़ में अमन साहू मारा गया, जबकि एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया गया।
एटीएस ने दर्ज कराई एफआईआर
इस मामले में एटीएस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने चैनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है। पुलिस और एटीएस की टीम फरार हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
|