साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप दो दुकानदार आपस में उलझ पड़े नौबत मारपीट की आन पड़ी, दोनों ने एकदूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें एक दुकानदार गोपाल कुमार घायल हुए हैं। जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल मैं चल रहा है गोपाल ने बताया कि कस्टमर ने जब चायवाला से पूछा कि यह दुकान कब खुलेगी इसी बात को लेकर चाय वाला ने उसे कस्टमर से उलझ पड़ा तब तक गोपाल भी अपने दुकान पर पहुंचा फिर चाय वाले और गोपाल कुमार के साथ में मारपीट शुरू हो गई जिसमें गोपाल कुमार का सर फट गया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों दुकानदारों के बीच पूर्व से ही छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहा है. गुरुवार को दुकान खोलने के दौरान फिर से दोनों के बीच कहासुनी होने लगी, देखते ही देखते दोनों ने एक- दूसरे पर लाठी- डंडे और रड से हमला कर दिया।
|