गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे। जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे। मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे। दीप जले या अँगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे। अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे। गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे।।