The Latest | India | [email protected]

57 subscriber(s)


K
05/09/2023 Kajal sah Event Views 452 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
क्या आपने यह गिफ्ट्स दिया है?

हम सभी बहुत excited क्युकी टीचर्स डे बहुत करीब है? सभी बहुत जोड़ो - शोरो से टीचर्स डे के लिए सेलिब्रेशन का तैयारी कर रहे है। क्या आपने गिफ्ट्स सोचा है, अपने टीचर्स के लिए? क्या हर बार की तरह इस बार कैटबेरी, फोटो फ्रेम इत्यादि ही दीजियेगा? चलिए आज मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगी कि आप कैसे आप अनोखा गिफ्ट्स इस बार अपने टीचर्स को दे सकते है। चलिए हम जानते है : 1. लेटर : अब आप सोच रहे होंगे कि क्या लेटर भी गिफ्ट्स होता है? उत्तर है - बहुत अच्छा गिफ्ट्स है। कैसे? अगर आप प्रेमपूर्वक, स्नेह, ख़ुशी, इमोशन से आप और आपके कक्षा के सहपाठी सभी टीचर्स के लिए प्यार से पत्र लिखकर देते है, आप उस पत्र में अपने टीचर्स को धन्यवाद ज्ञापन, हर छोटी - बड़ी यादों को आप संजोकर आप लिख सकते है। प्लांट : आज भले ही दुनिया टेक्नोलॉजी में इतना डूब चूका है , कि आज घर में घर किसी केपास समय नहीं है, अपनों से बात करने का, अपनों के साथ समय बिताने का। इस बढ़ती दुनिया में गिफ्ट्स का रूप ही बदल रहा है। लेकिन आप अपने टीचर्स को प्लांट्स दे सकते है। जिस प्रकार हमें प्लांट्स से सकारात्मक , देने का भाव एवं उन्नत का प्रतिक है। आप अपने सारे टीचर्स को गिफ्ट्स के रूप में हरे -भरे प्लांट्स दे सकते है। किताबें : हर टीचर्स का सबसे सुंदर हथियार कलम और किताबें है। जिसके माध्यम से वे स्वयं शिक्षा ग्रहण करके, हमें वे ज्ञान देते है। हमारा मानसिक विकास, कार्य क्षमता एवं हमारे गुणों को बढ़ाते है। आप इस बार टीचर्स डे में आप विभिन्न प्रकार के पुस्तकों को आप दे सकते है। 1. भागवत गीता 2. रामायण 3. सामान्य ज्ञान 4. कहानी से रिलेटेड किताबें इत्यादि। Handmade : आप इस बार टीचर्स डे को यादगार बनाने के लिए आप स्वयं के हाथों से बनाकर विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट आप टीचर्स को दे सकते है। क्लास को डेकोरेट कर सकते है। अपने हाथों से बने क्राफ्ट्स से। अपने हाथों से केक, विभिन्न प्रकार के फ़ूड्स इत्यादि आप बना सकते है। फ्रूट्स : आप अपने सारे टीचर्स को गिफ्ट्स के रूप में नहीं as वेलकम के रूप में बास्केट से भरे फ्रूट्स को आप दे सकते है। स्नेहपूर्वक, दिल से एवं स्माइल के साथ अपने सारे टीचर्स का स्वागत कीजिये एवं धन्यवाद ज्ञापन कीजिये। गहने : जैसे कि हम जानते हर बच्चे में टैलेंट होता है। अपने टैलेंट्स से ही वो अपना पहचान पूरी दुनिया में बनाते है। बहुत सारे या कुछ बच्चें ऐसे होंगे जिन्हें गहने बनाना आता होगा, आप अपने फीमेल टीचर्स के लिए गहने एवं अपने मेल टीचर्स के अलग -अलग प्रकार के ज़ेवर बना कर आप दे सकते है। सामग्री : अगर आप सामग्री देना चाहते है, तब आप स्कूल से रिलेटेड से, अपने कोचिंग से रिलेटेड विभिन्न प्रकार के एजुकेशनल सामग्री दे सकते है, आप। जैसे आप बोर्ड, मार्कर्स, chalks इत्यादि आप दे सकते है। टीचर्स के लिए छोटे से गिफ्ट्स के रुप में आप दे सकते है। सबसे सुंदर : सबसे सुंदर गिफ्ट्स पता है आपको क्या है? यह गिफ्ट्स टीचर्स को कुछ मंथ, कुछ दिन या कई सालों बाद मिल सकता है वो है आपका सफल होना, आपकी उन्नति, आपकी सफलता। इसलिए आप स्वयं के लिए, अपने टीचर्स के लिए, अपने परिवार के लिए प्रतिदिन, प्रतिपल, प्रतिवर्ष निरंतर मेहनत कीजिये अपने लक्ष्य के लिए। कार्ड्स विथ योगदान : आप ऐसा कार्ड बनाये, जो प्रेरित, मनोरंजन, प्रेमपूर्वक, आशा से परिपूर्ण हो, जिसमें आप टीचर्स के हर योदान को आप जिक्र करे। टीचर्स डे केवल एक दिन का त्यौहार नहीं है, जिसमें हम बड़े जोड़ो - शोरो से एक दिन मना लिए और दूसरे दिन भूल ही गए, टीचर्स का रेस्पेक्ट करना, उनकी आज्ञा का अनुसरण करना। हमारा फर्ज यह होना चाहिए,केवल 1 दिन नहीं बल्कि 365 दिन हम अपने टीचर्स को कृतज्ञता प्रकट करे। उनकी बातो को सुने, उनकी बातों को माने एवं बताये हुए उनके मार्ग पर अग्रसर रहें। इस बार मुझे बहुत दुखी है, क्युकी अगली बार मैं एक नया एनवायरनमेंट यानि कॉलेज में इंटर करुंगी। मुझे अपने स्कूल से, कोचिंग से, बहुत लगाव है। क्युकी वहां के टीचर्स से बहुत मोटिवेशन मिलता है, आगे बढ़ने के लिए हर चुनौतियों से लड़ने के लिए। मेरी मैम हमेशा कहती है मुझसे बनना है तो नदी की तरह बनो जो निरंतता आगे बढ़ती रहती है, बिना रुके, बिना थके और हर पथ पर अग्रसर रहती है। वैसे तुम्हें आगे बढ़ते रहना है, हर मुसीबतों से लड़ना है एवं उन्नत के मार्ग तक पहुंचना। धन्यवाद काजल साह

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved