क्या आपको निबंध लिखना अच्छा लगता है? आपको किस विषय पर निबंध लिखना अच्छा लगता? निबंध, कहानी, कविता, लेख इत्यादि जब भी आप इन सभी को लिखें तब आपके पास सॉलिड purpose होना चाहिए। कि आप लोगों को क्या सन्देश अपने निबंध के माध्यम से आप देना चाहते है।
आज आपको पता है? आज मैं आपको बहुत महत्वपूर्ण टिप्स बताऊंगी फॉर आपके राइटिंग स्किल के लिए लेकिन specially यह आपके निबंध के लिए है।
चलिए हम जानते है।निम्नलिखित टिप्स :
1. रिसर्च :निबंध क्या है? निबंध यानि नि - नहीं और बंध -बंधन। निबंध कहने का तात्पर्य है जिसमे कोई बंधन ना हो। जिसमे आप अपने विचारों को साझा करते है। लेकिन निबंध लिखने से पहले अच्छे से टॉपिक को परख ले यानि अच्छे से टॉपिक को रिसर्च करें। कोशिश आपका यह होना चाहिए कि आपको दूसरों के निबंध को कॉपी नहीं करना है। आपको अपना पॉइंट ऑफ़ व्यू प्रेजेंट करना है।
क्लारिटी : अगर आप कोई भी विषय पर निबंध लिख रहे है, तब उसे आपको क्लारिटी के साथ लिखें। यानि आपके निबंध में शुद्धि करण होना चाहिए। आपके शब्दों का चयन, सही व्याकरण, सही ढांचा, सही शब्दों का चयन एवं शुद्ध लिखवात के साथ लिखें।
फैक्ट :जब भी आप कोई भी विषय पर निबंध लिख रहें, अगर आपको उसे रोमांचक, सुंदरतापूर्वक बनाना है, तो आप विभिन्न प्रकार के डेटा, फैक्ट, को प्रस्तुत करें। याद रखें वो फैक्ट genuine होना चाहिए। अच्छे से उदाहरण प्रस्तुत करें। जब आप फैक्ट लिखते है, तब आप फैक्ट को blank pen ka यूज़ करके प्रस्तुत करें।
Varied : आपको एक कहानी की तरह नहीं आपको ऐसा लिखना है, जो रोचक से पूर्ण हो। आप अपने निबंध में मिक्स sentence लेंथस का उपयोग कर सकते है। जिसमें आप शायरी, दोहा, कविता का आप उपयोग कर सकते है। ऐसे लिखने का प्रयास करें जिससे आपके पाठक आपके निबंध से जुड़ जाएँ।
गलतियों : जैसे कि हम जानते है हम human है। गलतियां हमसे होती है, लेकिन क्या गलती हमें कमजोर बनाती है। उत्तर है नहीं गलतियों से हमें सीखना चाहिए। हर गलती हमें मजबूत बनाती है और अगले दौर के लिए हमें तैयार करती है। अगर आपके निबंध में कोई गलती होती है, तब आप उन गलतियों से सीखें एवं उस गलतियों को पुन : ना करें।
निष्कर्ष : जैसे कि मैंने आपको स्पीच में, पब्लिक स्पीकिंग, कम्युकेशन इत्यादि में आपको मैंने बताया है कि किसी चीज का एंडिंग हमेशा अच्छा होना चाहिए। इसलिए अगर आप निबंध लिख रहें है, तब आपके निबंध का अंत बड़े सुनहरे तरीके से करें। ब्लैक, ब्लू pen एवं प्रश्न पूछ कर अंत करें।
क्रमबद्ध : एक अच्छा निबंध तब हो सकता है, जब आप निबंध को क्रमबद्ध तरीके से लिखते है। जब भी आप निबंध लिखें, उसे रामकथा यानि लाइन बाई लाइन ना लिखें।अपने निबंध को पॉइंट्स में लिखें। आप पॉइंट्स को ब्लैक pen एवं पॉइंट्स का इफेक्टिव होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें।साधारण सी बात में कहा जाये तो सुगठित तरीके से लिखें।
यह कुछ टिप्स है, जिसका उपयोग करके आप इफेक्टिव निबंध लिख सकते है। लेकिन आपको यह प्रयास रोज करना है। अत्यधिक कठिन भाषा का चयन ना करें। सरल, सुगम, सुंदर भाषा का चयन करें। निरंतर निबंध लिखें अगर आप निबंध को सही बनाना चाहते है तो। शुरू में कठिन लग सकता है, लेकिन आपके अभ्यास यह सफऱ आसान हो सकता है।
चलिए अपना ध्यान रखें और अब आपसे मिलती हूं, अगले निबंध में।
धन्यवाद
काजल साह
|