Jamshedpur: जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत वर्कर्स कॉलेज के पास नदी किनारे पेड़ पर अधेड़ का शव पाया गया. शनिवार सुबह नदी में नहाने गए लोगों की नजर शव पर पड़ी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र लगभग 45 के आस- पास बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे सुबह नदी में नहाने गए थे तभी उनकी नजर शव पर पड़ी. मृतक ने गमछी के सहारे फांसी लगाई है. फिलहाल पुलिस पहचान में जुटी है.