Chhapra: सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र में दो लोगों पर फायरिंग कर भाग रहा अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़ गया.जिसके बाद लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.मामले की जानकारी के अनुसार परसागढ़ बाजार निवासी व्यवसायी अजीत पटेल, और विभूति पटेल के घर पहुंचकर कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ बुचन शर्मा ने दोनों को गोली मारकर जख्मी कर दिया और भागने लगा.
आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की पीटकर की हत्या
वहीं जब इसकी जानकारी लोगों को मिली, तो सभी मौके पर पहुंचे और अपराधी को पकड़कर पीटने लगे. जिसको जो मिला, लाठी , डंडा सबने उसपर हमला कर दिया. जिसकी वजह से मौके पर ही अपराधी रविन्द्र उर्फ बुचन शर्मा की मृत्यु हो गयी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं इसकी सूचना मिलने पर सारण पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया, और अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.फिलहाल घटना की वजह का पता लगाने में लगी है. और आगे की जांच कर रही है.
|