The Latest | India | [email protected]

56 subscriber(s)


K
15/11/2023 Kajal sah General Views 271 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
अब होगा आपके व्यपार का पुरे विश्व में प्रचार?

भारत देश की सबसे बड़ी ताकत हमारे देश के युवा है। वे ही देश के कर्णधार है, नेता है। उनके कार्यों से ही भारत का भविष्य निर्धारित होगा। भारत देश के पास पैशन है, टैलेंट है लेकिन फिर भी वे रैट रेस में ही रहना चाहते है।9 टू 5 का जॉब करना चाहते है। अगर आपको स्वयं को विकसित करना, अपने परिवार को सारी खुशियाँ देनी है, गरीबी से निकलना है, तब आपको इस रैट रेस से बाहर निकल कर, अपना स्वयं का मार्ग बनाना होगा। अपने पैशन को अपना प्रोफेशन(बिज़नेस ), प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए नये - नये आइडियाज को अपने बिज़नेस में लाये। आज मैं आपको यह बताने वाली हूं कि अगर आपने पहले से अपना बिज़नेस ओपन कर लिया है और आप नये -बिज़नेस खोलना चाहते है, तब मैं आपको बहुत टिप्स बताऊंगी। जिससे आप अपने बिज़नेस का तीव्र गति से विकास कर पाएंगे। लेकिन जब आप पूरी मेहनत, प्रयास और अभ्यास के साथ बताये गए टिप्स पर अगर आप वर्क करते है तब बहुत अच्छा परिणाम मिल सकता है। आपको अपना कर्म करते जाना है - निम्नलिखित टिप्स फॉर बिज़नेस ग्रोथ : 1.सरल :अगर आपने कोई नया बिज़नेस स्टार्ट किया है,अगर आप यह सोचेगे कि आपका बिज़नेस कुछ ही समय में ग्रो हो जाये, तब यह मुश्किल है। सबसे पहले आपको अपने audience को जितना है, जिसके लिए आपको अपने छोटे से बड़े कस्टमर को सही प्रोडक्ट, सही सर्विस दे।आप अपने कस्टमर को अपने व्यापर के लिए प्रेरित कर सकते है- जैसे फ्री कोर्स, ऑफर्स, giveaway इत्यादि। फोकस :मेरी विद्यालय में कुछ ऐसे टीचर्स भी है, जिनका फोकस के केवल इनकम पर होता है, बच्चों पर नहीं। अगर आपका भी ऐसे करते है, तब तब आपका व्यपार ज्यादा दिन तक नहीं चल पाएँगा। आपके कस्टमर आपसे संतुष्ट नहीं रहेंगे, इसलिए यह जरुरी है कि आपका उद्देश्य होना चाहिए अपने कस्टमर को वैल्यूबल सर्विस, प्रोडक्ट देना।आपका फर्स्ट प्रायोरिटी आपके कस्टमर होने चाहिए। डिजिटल : आज हम सभी तकनीकी युग में जीवन यापन कर रहे है, और तकनीकी का सबसे सुंदर वरदान स्मार्ट फोन है। इस स्मार्ट फोन से आप अपने व्यापर में चार -चाँद लगा सकते है, जैसे , कि आप अपने व्यपार से रिलेटेड वेबसाइट्स, यूट्यूब चैनल्स, सोशल मीडिया पर कंटेंट,इत्यादि से आप अपना नेटवर्क बढ़ा सकते है और आपके व्यपार में वृद्धि भी होंगी। लेकिन आपको अपना हमेशा 100% देना है। इन्वेस्ट : एक यूट्यूब पर वीडियो देख रही थी, जिसमे यह बताया गया कि सेविंग बैंक में पैसे इन्वेस्ट करना सही नहीं है, आपको अपने पैसों को वहा इन्वेस्ट करना चाहिए, जिससे आपके व्यपार में वृद्धि हो, जिससे आपके आय में वृद्धि में हो। जिससे आप अपने फील्ड से रिलेटेड स्किल्स सीखकर अपने व्यपार को व्यपाक कर पाए। इसलिए अपने मनी को सही स्थान पर इन्वेस्ट करे। पार्टनर: कई बार आपके व्यपार में समस्या आ जाता होगा, जिससे आप अकेले करने में असमर्थ हो जाते है। व्यपार के वृद्धि के लिए एक स्ट्रांग टीम को बिल्ड करे, जो सक्रिय रुप से कार्य करे। हमेशा अपने टीम के साथ स्नेह से, एकता से मिलकर कार्य करे। ट्रेनिंग : अगर आपको अपने बिज़नेस को अपना प्रोफेशनल बनाना है, तो आपको जरूर प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना चाहिए, सेमिनार अटेंड करना चाहिए। जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा और आप ऊर्जापूर्ण के साथ कार्यों कर पाएंगे। फीडबैक : जब हम फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब इत्यादि जब सोशल मीडिया apps उपयोग करते है, तब कमेंट का ऑप्शन रहता है यानि जिससे हम फीडबैक भी कह सकते है। ठीक उसी प्रकार अगर आप अपने कस्टमर को प्रोडक्ट, सर्विस दे है, तो आपका एन्ड यह कार्य होना चाहिए कि आप उनसे फीडबैक ले। क्युकी फीडबैक से आप अपने कार्यों को डेवलपमेंट कर सकते है। ऐसे भी कस्टमर भगवान समान होते है, इसलिए उनको प्राथमिकता देना, उनके बातों को प्राथमिकता देना हर ओनर का महत्वपूर्ण कार्य है। मैनेजमेंट :सबसे बड़ी समस्या यह देखने को मिलती है - फाइनेंसियल को सही से मैनेज ना कर नहीं पाना।अगर आपका बिज़नेस बहुत अच्छे से ग्रो हो रहा है, लेकिन आप कमाए हुए धन का सही से उपयोग नहीं कर रहे है तब यह चिन्ह है कि आपका बिज़नेस लॉस में जा सकता है। इसलिए यह जरुरी है कि आप अपने फाइनेंसियल को बुद्धिमान तरीके से मैनेज करे, कैश फ्लो, इत्यादि पर ध्यान दे।आप फाइनेंसियल से रिलेटेड बुक्स पढ़े, सेल्फ हेल्प मेड बुक्स पढ़े इत्यादि। स्थान : बिज़नेस के स्थान भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए अपने बिज़नेस ऐसे स्थान पर स्टार्ट करे - जहाँ आपके बिज़नेस से जुड़े लोग निवास करते हो। इसलिए आपको इस विषय के लिए अच्छा से रिसर्च करना होगा। साथ ही साथ जब आपका बिज़नेस व्यपाक रूप से बढ़ने लगे, तब आप अपने बिज़नेस के branches को विभिन्न स्थानों पर स्थापना कर सकते है। नायपन : अपने बिज़नेस में क्रिएटिव, नयापन, इत्यादि का समावेश करते रहे। अपने प्रतियोगी को जाने। आप अपने प्रतियोगि से तब आप बेहतर कर सकते है - जब आपका कार्य उनसे श्रेष्ठ, उत्तम होगा। इसलिए गिव योर बेस्ट - क्युकी जीतता वही है जो सर्वश्रेष्ठ होता है। रोज : प्रतिदिन अपने बिज़नेस को ग्रो के लिए नये - नये स्ट्रेटेजी, लोगों के अनुभव से सीखे, किताबों से सीखे और सिखने के बाद धीरे - धीरे अपने जीवन के साथ अपने व्यापर में भी लाये। यह कुछ तरीके है, जिसके माध्यम से आप अपने व्यपार को सुचारु रूप से आगे बढ़ा सकते है। शुरु में निराशा, फेलियर मिलेंगे लेकिन अगर आप इन सभी से सीखते है, तब आप और मजबूत होते है। क्युकी हर अवरोध अवसर की तरह है। धन्यवाद काजल साह

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved