जीवन का सुंदर एहसास है तू मेरे जीने की आरजू है तू मेरी हर मुस्कान की ताजगी है तू मेरे जीवन का आधार है तू। हर कठिन रास्ते पर सब ने साथ छोड़ा लेकिन तूने हर राह पर मेरे साथ निभाया मेरे जीवन को खिले फूल की तरह बनाया हे मेरे महादेव तूने मेरे जीवन को अमृत बनाया। जीवन की हर परिस्थिति में तूने मुझे आगे बढ़ना सिखाया कांटे भरे रास्तों पर तूने मुझे चलना सिखाया ऊँची -ऊँची उड़ानों से तूने मुझे उड़ना सिखाया हे मेरे प्रभु तूने मेरे जीवन को हमेशा आगे बढ़ना सिखाया। धन्यवाद काजल साह