टीकमगढ़ जिला अस्पताल से ड्यूटी खत्म करके घर वापस जा रही महिला सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि रविवार की रात करीब 8 बजे वह ड्यूटी समाप्त करके जिला अस्पताल से अपने घर वापस जा रही थी तभी जिला जेल रोड पर पीछे से आ रहे एक अज्ञात बाइक चालक ने उसका गला दबाकर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया लेकिन सिक्योरिटी गार्ड के चिल्लाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला ने काफी दूर उसका पीछा भी किया लेकिन वह भाग गया। पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और महिला के बयान दर्ज किए। पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। महिला सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानती है।