Ranchi: लोकसभा चुनाव 2024 के सातों फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी आ गए। हालांकि असल नतीजा 4 जून को आएंगे, उससे पहले तमाम न्यूज़ चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है। सभी एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 350 से ज्यादा सीट दी जा रही है, वहीं, इंडिया गठबंधन को 125 से 150 सीट मिलने का अनुमान है। सिर्फ एक ने I.N.D.IA को 200 पार किया है। लोकसभा में कुल 542 सीटों में सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरुरत पड़ेगी। लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं, गुजरात की सूरत सीट पर भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है।
*अगर मोदी तीसरी बार PM बने तो मैं सिर मुंडवा लूंगा*
एग्जिट पोल में एनडीए को पूरी तरह से बढ़त मिलती हुई दिख रही है। दिल्ली में बीजेपी क्लीन स्वीप कर सकती है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने दावा किया है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे। उन्होंने कहा कि चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।
Exit Poll को BJP के ऑफिस में तैयार किया गया है
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि Exit Poll को BJP के ऑफिस में तैयार किया गया है। इन Exit Poll में कई ऐसे आंकड़े हैं, जिन पर कोई यक़ीन ही नहीं करेगा। लोग इस पर हंस रहे हैं। टीवी चैनलों पर चल रहे आंकड़े जनता के Exit Poll से बिलकुल भी मेल नहीं खाते हैं। हमने जनता के बीच सर्वे किया है और उसमें सामने आया है कि INDIA गठबंधन की 295 से ज़्यादा सीटें आएंगी और सरकार बनेगी।
*देखें कौन कितने सीटों का आकलन कर रहा*
इंडिया टीवी-सीएनक्स : 371-401 (एनडीए), 109-139 (इंडिया), 23-38 (अन्य)
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य : 400 (एनडीए), 107 (इंडिया), 36 (अन्य)
जन की बात : 362-392 (एनडीए), 141-161 (इंडिया), 10-20 (अन्य)
एबीपी-सी वोटर्स : 353-383 (एनडीए), 145-201 (इंडिया), 33-49 (अन्य)
दैनिक भास्कर : 281-350 (एनडीए), 125 (इंडिया), 47 (अन्य)
SAAM- जन की बात : 377 (एनडीए), 151 (इंडिया), 15 (अन्य)
|