आदिवासी युवा संगठन द्वारा आयोजित एक प्रेस संवादाता सम्मेलन में घोषणा की गई कि 6 अप्रैल 2025 को जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित रिंगल (गोपाल) मैदान में एक आदिवासी सेमभेद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बाः बाहा और सरहुल पर्व के नाम से मनाया जाएगा।
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के विभिन्न आदिवासी समुदायों के लोग भाग लेंगे। इसमें संथाल, हो, भुमिष, उरॉव, मुण्डा और असम और मणिपुर से कुकि समुदाय के लोग विशेष रूप से शामिल होंगे।
कार्यक्रम में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी लोग भाग लेंगे और आदिवासी समाज के उत्थान और विकास पर अपने विचार साझा करेंगे। आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता डॉ. राम दयाल मुण्डा ने कहा है कि इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के पारंपरिक नृत्य और संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। आदिवासी समुदाय से आग्रह किया गया है कि वे अपने पारंपरिक वेशभूषा में 6 अप्रैल को रिंगल मैदान में भाग लें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
|