केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए वक्फ कानून के खिलाफ देशभर में विरोध तेज हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने राजभवन के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह बिना व्यापक विमर्श के कृषि कानून लाया गया और बाद में जनता के विरोध के चलते उसे रद्द करना पड़ा, उसी तरह नया वक्फ कानून भी बिना समुदाय की सहमति के जबरन थोप दिया गया है। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने साफ तौर पर कहा कि वक्फ की ज़मीनें मुस्लिम समुदाय की धार्मिक और सामाजिक विरासत से जुड़ी होती हैं, जिन पर किसी भी तरह का सरकारी नियंत्रण या हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तब तक देशभर में प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर "वक्फ की जमीन हमारी है", "नया कानून नामंजूर", और "धार्मिक अधिकारों से खिलवाड़ नहीं चलेगा" जैसे नारे लिखे थे। ऑल मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की बात भी कही और उम्मीद जताई कि राज्य सरकार इस मसले पर केंद्र से बात करेगी।
|