जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटक मनीष रंजन का पार्थिव शरीर आज सुबह रांची एयरपोर्ट लाया गया। इस दुखद अवसर पर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद को श्रद्धांजलि बाबूलाल मरांडी ने इस हमले को पूरे देश पर हमला करार देते हुए कहा कि यह केवल 26 लोगों का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की आत्मा पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस जघन्य कृत्य को बेहद गंभीरता से ले रही है और इस दुस्साहस के पीछे शामिल लोगों को कड़ा जवाब मिलेगा। झारखंड से आरोपी की गिरफ्तारी मरांडी ने झारखंड से भी एक आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी और कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। एकजुटता की अपील मरांडी ने इस अवसर पर सभी झारखंडवासियों से अपील की कि वे इस अमानवीय घटना के खिलाफ एकजुट हों और शहीद मनीष रंजन को श्रद्धांजलि अर्पित करें।