The Latest | India | [email protected]

55 subscriber(s)


K
04/06/2023 Kajal sah Development Views 370 Comments 0 Analytics Video Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
निबंध : कम्युनिकेशन डे -2 ( Bordens Formula )
नमस्ते आप सभी कैसे है? हम सभी ने डे -1 में बहुत टिप्स एंड ट्रिक्स हमलोगों ने सीखा। कम्युनिकेशन टिप्स जिसमे हमने एक्सटेम्पर स्पीच की तैयारी कैसे करें? यह हमलोगों ने सीख लिया है, तो चलिए आज हम डे -2 सीखेंगे। एक्ससिटेड है आप?
कम्युनिकेशन डे -2

आज वर्त्तमान में कम्युनिकेशन स्किल बेहद ही अनिवार्य है, क्युकी यह एक ऐसा स्किल है जिसे आप पूरी दुनिया कों जीत सकते है।
आज मैं आपको यह बताने वाली हुँ, अगर आपने कोई स्पीच या पब्लिक स्पीकिंग कम्पटीशन या कुछ भी कम्युनिकेशन सें रिलेटेड हों तब आप अपने बातों कों या विचार कों कैसे रखियेंगा?
चलिए सीखते है।
आज मैं आपको सबसे पहले यह बताऊंगी
Bordens Formula:

Bordens एक व्यक्ति है, जिन्होंने पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन स्किल पर हमें बहुत कुछ सिखाया है तो सीखते है

1. Ho Hum : हो हम कहने का मतलब है ज़ब भी आप अपनी स्पीच, एंकरिंग, पब्लिक स्पीकिंग स्टार्ट करते है। तब आप उसमे चार  चाँद लगाने के लिए  आप इसका उपयोग कर सकते है ( भाषा, पोयम्स, शार्ट स्टोरीज इत्यादि )
जिसे आपका स्पीच बेहद मजेदार और प्रभावशाली बन सकता है।

2. Why bring this up?
यानी आप यहाँ क्यों आए है, यह उद्देश्य भी आपको लोगों तक पंहुचायें। एक्साम्प्ले जैसे : मान लीजिये मेरे स्पीच का विषय का नाम मेरा वतन। तब मझे इस विषय कों आत्मविश्वास के साथ बोलनाा।

For instance : for instance कों कंटेंट कहते है,  ज़ब  कोई कार्य करें तब पूरी क्षमता, कोशिश और मेहनत में लीन होके करें। मान लीजिये आपके पास कॉन्फिडेंस है, भाषा  कला, इत्यादि है। लेकिन आपके पास कंटेंट्स नहीं है तो ,  पूर्ण व्यर्थ हो जाएंगी। इसलिए जितना सें जितना हो सके अच्छा कंटेंट पर अच्छे सें रेडी करें। इंटरनेट + लोगों के अनुभव इत्यादि के माध्यम।आप अपनी स्पीच का कंटेंट बना सकते है। एक बात हमेशा याद रखिये जितना स्ट्रांग कंटेंट उतना अच्छा प्रदर्शन।

4. So what: सो व्हाट जिसे conclusion कहते है, वो कहते है ना सब स्टार्टिंग अच्छा सें हो तो एंडिंग तो जबर्दर्स्ट जरूर होंगी। इसलिए आपको यह कोशिश करना चाहिए है एंडिंग के समय
( quotes, shayari, poem, question etc)
आप इनका जरूर उपयोग करें और अपने बातों कों प्रभावशाली बनाएं।

धन्यवाद
काजल साह
                             

No article(s) with matching content

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 




© mutebreak.com | All Rights Reserved