The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


N
15/11/2023 Neelesh Sharma Entertainment Views 208 Comments 0 Analytics Video English DMCA Add Favorite Copy Link
Tiger 3 Box Office Collection: 2 दिन में 100 करोड़ कमाने वाली साल की तीसरी मूवी बनी 'टाइगर 3', जानें पहले और दूसरे नंबर पर हैं किसकी फिल्में

Tiger 3 Box Office Collection: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) दिवाली के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट कमा रही है. हर दिन ये मूवी कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना रही है और रिकॉर्ड तोड़ भी रही है. इस साल रिलीज हुई सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2) के पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड 'टाइगर 3' ओपनिंग डे पर ध्वस्त कर चुकी है. अब सलमान खान की 'टाइगर 3' दो दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. क्या आपको पता है कि पहले और दूसरे नंबर पर कौन सी फिल्में हैं. अगर नहीं जानते हैं तो आइये हम आपको बताते हैं. 2023 में 100 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म बनी 'टाइगर 3' ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने रिलीज के दिन यानी रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन फिल्म की 58 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, तमिल और तेलुगु वर्जन में इस फिल्म ने दो दिन में 2 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस किया है. इस तरह 'टाइगर 3' दो दिनों में भारत में टोटल 103 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'टाइगर 3' की धुआंधार कमाई इस साल शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार पाई है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'जवान' ने सिर्फ दो दिन में 128 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, जबकि 'पठान' ने 127 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस लिस्ट में अब 'टाइगर 3' भी शामिल हो गई, जो सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'टाइगर 3' ने तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपए कमा डाले हैं.बड़े पर्दे पर छा गए सलमान खान और कैटरीना कैफ का एक्शन 'टाइगर 3' (Tiger 3) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने जमकर एक्शन और स्टंट सीक्वेंस किए हैं. इससे पहले दोनों की जोड़ी 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में धमाल मचा चुकी है. 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) विलेन बनकर छा गए हैं और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है.

No article(s) with matching content

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 




© mutebreak.com | All Rights Reserved