रांची: झारखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब पीएम मोदी बुधवार की सुबह बिरसा मेमोरियल जा रहे थे. इसी दौरान एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड में पीएम मोदी के काफिले केआगे अचानक एक महिला आ गई. जिसके बाद सुरक्षा कर्मी और वरीय अधिकारी सकते में आ गए. महिला को हिरासत में ले लिया गया. वहीं थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया.
|