The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


N
16/11/2023 Neelesh Sharma Sports Views 340 Comments 0 Analytics Video English DMCA Add Favorite Copy Link
Ranchi Legends League: जेएससीए स्टेडियम में लगेगा अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा, लीजेंड्स लीग के लिए कल से सभी टीम पहुंचेगी रांची

Ranchi: वर्ल्ड कप कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है, ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहद खास खबर सामने आ रही है. दरअसल 18 नवंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच की शुरूआत होने वाला है. वहीं इस में खास बात यह है कि इस मैच की शुरूआत 18 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम होगा. जिसमें साभी अंतराष्ट्रीय और भारतीय क्रिकेटर रांची पहुंचेंगे औऱ दर्शकों को क्रिकेट का आनंद देंगे. बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट – 2023 सीजन 18 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक खेला जाएगा. जो की भारत के पांच शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापत्तनम (वाइजैग) और सूरत में होगा. 17 नवंबर तक रांची पहुंच जाएगी सभी टीम प्रतियोगिता को लेकर एलएलसी के डायरेक्टर मुनीश रावत ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि सभी टीम 17 नवंबर तक रांची पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि एलएलसी के प्रसार के लिए टियर 2 सिटी का चयन किया गया है और इसके तहत मुकाबलों के लिए वेन्यू का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि टिकट की बिक्री चालू है. रांची के खेलप्रेमियों से अनुरोध किया है कि वो मैच देखने जरूर आएं. रांची में खेले जाएंगे पांच मैच बता दें कि रांची में कुल पांच मैच खेले जाने हैं. वहीं 22 दिनों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. जिसमें पहला मैच इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 20 नवंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जायेगा. जिसके बाद 21 नवंबर को अर्बनराइजर्स हैदराबाद और सदर्न सुपर स्टार्स के बीच मैच होगा. वहीं, 22 नवंबर को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स और 23 नवंबर को इंडिया कैपिटल्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेले जायेंगे. कई नामचीन चेहरे दिखेंगे खेलते सबसे खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में दर्शक उन खिलाड़ियों को सामने से देख सकेंगे. जिन्हें वह पूर्व में टीवी में देखा करते थे. जिसमें भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर, इरफान पठान, युसूफ पठान, तिलकरत्ने दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, केविन ओब्रायन, दिलहार फरनांडो, हाशिम अमला, केविन पीटरसन, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, रोबिन उथप्पा, एरोन फिंच, अशोक डिंडा, रॉस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा समेत कई नामचीन चेहरे खेलते दिखेंगे.

No article(s) with matching content

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 




© mutebreak.com | All Rights Reserved