The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


N
02/04/2024 Neelesh Sharma General Views 88 Comments 0 Analytics Video English DMCA Add Favorite Copy Link
IPL Schedule Change 2024: 2 मैचों के schedule में हुआ बदलाव, अब इस दिन खेले जाएंगे यह मैच.....

Kolkata Night Riders (KKR) और Rajasthan Royals के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 17 April को होने वाले मुकाबले के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इन दोनों टीमों के बीच अब यह मुकाबला एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को खेला जाएगा। इस दिन पहले गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होना था, लेकिन KKR और Rajasthan के मैच में बदलाव के कारण अब गुजरात और दिल्ली के बीच मैच 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही होना है। रामनवमी को देखते हुए किया गया बदलाव.... IPL के इन मैचों के कार्यक्रम में बदलाव रामनवमी को देखते हुए लिया गया है। इस वार्षिक त्योहार को देशभर में सनातन धर्म को मानने लोग धूमधाम से मनाते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव भी शुरू हो जाएंगे। इसे देखते हुए कोलकाता पुलिस ने मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। केकेआर और राजस्थान के बीच मैच में बदलाव को लेकर लगातार अटकलें चल रही थी। बताया गया था कि कोलकाता पुलिस, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के बीच इसे लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन अंततः मैच की तिथि में बदलाव करने का फैसला लिया गया। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, कोलकाता पुलिस ने सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को भेजे पत्र में लिखा, यह मुकाबला रामनवमी के दिन हो रहा है और पहले से ही चुनाव के कारण कुछ सुरक्षाकर्मी वहां तैनात होंगे इसलिए हम 17 अप्रैल को मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असक्षम है। टिकट को लेकर नहीं हुआ फैसला केकेआर-राजस्थान और गुजरात-दिल्ली के बीच मैच की तिथि में बदलाव होने की भले ही घोषणा कर दी गई हो, लेकिन IPL ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन मैचों के लिए जो पहले ही बिक चुकी टिकटों का क्या होगा। 2 चरणों में घोषित हुआ था कार्यक्रम..... लोकसभा चुनावों को देखते हुए BCCI ने IPL के 17वें सीजन का कार्यक्रम दो चरण में तय किया था। शुरुआत में बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के 21 मैचों का कार्यक्रम घोषित किया और लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद शेष 53 मैचों का शेड्यूल घोषित किया था। बीसीसीआई ने कार्यक्रम तैयार करने के दौरान इस बात का पूरा ख्याल रखा कि किसी भी स्थिति में होम अवे प्रारूप में दिक्कत ना आए। देश में 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा, जबकि चार जून को नतीजे घोषित होंगे।

Articles with matching content

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 




© mutebreak.com | All Rights Reserved