जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत हाथी-घोड़ा मंदिर के समीप एक बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार तड़के 4:00 बजे के आसपास गैस सिलेंडर से लदा एक टेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में टेलर का चालक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। पुलिस अब सड़क पर यातायात सामान्य करने में जुटी हुई है।
इस तरह के हादसे पहले भी जमशेदपुर में हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले घाटशिला के एनएच पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया था, जिसमें चालक घायल हो गया था और उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी तरह गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र में भी एक गैस सिलेंडर लदा ट्रक पलट गया था, जिसमें चालक घायल हो गया था।
|