जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर JPS के सामने मंगलवार को एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है, जो पेशे से पुट्टी मिस्त्री था। वह आज ही काम के सिलसिले में हैदराबाद जाने वाला था।
मृतक की मां ने बताया कि हुसैन को एक दोस्त साहबाज ने फोन किया था, जिसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकल गया। उन्होंने तीन दिनों पूर्व हुसैन का अफाक नामक युवक से विवाद हुआ था, जिसके बाद अफाक ने उस पर फायरिंग कर दी थी। उस समय उसके हाथ में गोली लगी थी। हुसैन ने डर से थाने में शिकायत नहीं की थी और घर में रहकर इलाज करवा रहा था।
परिजनों का आरोप है कि संभवतः अफाक ने ही हुसैन की हत्या की है। घटना स्थल के पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पत्थर से कूचकर हत्या करने का सुराग मिला है। इसमें किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
|