The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


N
19/04/2024 Neelesh Sharma General Views 54 Comments 0 Analytics Video English DMCA Add Favorite Copy Link
Jamshedpur: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी विसर्जन जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण
रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा परसुडीह, जुगसलाई, बिष्टुपुर, साक्ची, मानगो आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनन्त कुमार समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। जिले के वरीय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराने, सतर्कता एवं तत्परता से ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिये ।
निरीक्षण के क्रम में अखाड़ा समितियों से निर्धारित रूट एवं तय समय के बीच जुलूस संपन्न कराने की अपील की गई। सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर रामनवमी विसर्जन जुलूस की वीडियोग्राफी तथा सीसीटीटी से निगरानी के अलावा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही ताकि असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार से व्यवधान न डाल पायें। जोनल दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहते हुए जुलूस की निगरानी कर रहे ताकि ससमय विसर्जन संपन्न किया जा सके।
                             

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved