मेरे होठों की खिली मुस्कान हो तुम मेरे जीवन की पहचान हो तुम हर सौम्य क्षण के स्पर्श हो तुम मेरे दिल की जान हो तुम। विपदाओं से लड़ने की अटूटता हो तुम हर कठिन परिस्थितियों में मधुरता हो तुम मेरे दिल की भव्यता हो तुम मेरे जीवन का सम्पूर्ण हर्ष हो तुम। सार्थकता एवं सम्पूर्णता से पूर्ण हुआ यह जीवन ए मेरे अनुरागी हर्ष, अनुराग एवं भव्यता से अखंड हुआ यह जीवन मेरे दिल की जान हो तुम मेरे जीवन की शान हो तुम। धन्यवाद काजल साह