नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय ने शनिवार को साकची स्थित बंगाल क्लब में करियर जंक्शन 5.0 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ने उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया। विविध पाठ्यक्रमों की जानकारी कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के फैकल्टी मेंबर्स ने विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों, रोजगार की संभावनाओं और वर्तमान समय की चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार पाठ्यक्रमों की जानकारी ली और ऑन-द-स्पॉट एडमिशन भी लिया। कुलपति का संदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. प्रभात कुमार पाणी ने कहा कि नेताजी सुभाष ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिवार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और करियर में आगे बढ़ने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में 60 विषयों की पढ़ाई हो रही है और विद्यार्थी प्रतिष्ठित संस्थानों और वैश्विक कंपनियों में कार्यरत हैं। छात्रों का लाभ इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा और भविष्य को लेकर सवालों के जवाब मिले और उन्हें अपने करियर के बारे में निर्णय लेने में मदद मिली। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि काफी संख्या में विद्यार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में अपना नामांकन करवाया।