आदित्यपुर-गम्हरिया मुख्य मार्ग पर मंगलम सिटी के समीप लोगों ने प्रतिबंधित मांस तस्करी के मामले में एक आरोपी को पकड़ा और उसकी खूब पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. घटना के समय दो आरोपी फरार होने में सफल रहा. घटना के समय प्रतिबंधित मांस लोडेड ऑटो पलट गया था. कार के ओवर टेक करने पर पल्टा था टेंपो बताया जा रहा है कि पैसेंजर ऑटो पर सवार होकर तीन लोग तेज गति से जा रहे थे. एक कार के ओवरटेक करने के बाद पैसेंजर ऑटो पलट गयी. मोड़ के पास मौजूद लोग ऑटो पलटने के बाद वहां पहुंचे तो देखा कि वहां वाहन में प्रतिबंध मांस रखा हुआ है. काफी मशक्कत करने के बावजूद ऑटो लेकर ऑटो चालक और दो लोग मौके से फरार हो गए. इस बीच एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया था. जुगसलाई का है आरोपी पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि उसका नाम अमन है. वह जुगसलाई का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने जब सख़्ती से पूछा तब बताया कि वह आरआईटी मोड़ के पास एक कंपनी में काम करता है. इधर एक अन्य युवक को भी संदिग्ध हालत में स्थानीय लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. होगी एफएसएल जांच आदित्यपुर थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. फिलहाल पुलिस द्वारा घटना के संबंध में कुछ भी खुलकर नहीं बताया गया है. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रतिबंधित मांस एफएसएल लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं विश्व हिंदू परिषद के सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष दो जे एन दास ने कहा की ऐसी घटना को बहुत निंदनीय बताया और कहा अगर ऐसी घटना बार-बार हुई विश्व हिंदू परिषद इस पर बड़ी कार्रवाई आंदोलन के रूप में करेगा