Value of Life | EAST SINGHBHUM, JHARKHAND (JH), India (IN), Pin Code:- 832303. Postal Taluk:- GHATSILA. | [email protected]

0 subscriber(s)


15/12/2017 Anushree Das Technology Views 241 Comments 0 Analytics Hindi DMCA Add Favorite Copy Link
क्या फिर पैदा हो जाएंगे डायनासोर? सांइटिस्ट्स को इस जगह मिला खून
जमीन के नीचे से निकली करीब 10 करोड़ साल पुरानी फॉसिल्स में एक डायनासोर के पंख मिले हैं।

म्यांमर में हुई एक अनोखी खोज में साइंटिस्ट्स को डायनासोर के अवशेषों के साथ ऐसी चीज मिली है जिसे देखकर भविष्य में इनके फिर पैदा होने की संभावना बताई जा रही है। जमीन के नीचे से निकली करीब 10 करोड़ साल पुरानी फॉसिल्स में एक डायनासोर के पंख मिले हैं जिसमें एक खून चूसने वाला कीड़ा भी साइंटिस्ट्स को नजर आया। क्या फिर आएंगे डायनासोर

- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल टीम के मेंबर डॉक्टर रिकार्डो ने कहा 10 करोड़ साल पहले ये भयानक जानवर भी इन छोटे कीड़ो से परेशान थे। फॉसिल्स में मौजूद कीड़े इस बात का सबूत हैं कि ये डायनासोर्स का खून पीते थे। ये वर्तमान में मौजूद खटमल की तरह ही थे।

- धरती पर किसी भी जीव के ऐसे पंख हमें नहीं मिले हैं। निश्चित तौर पर ये उड़ने वाले डायनासोर रहे होंगे। हालांकि, हम इस बात को पूरी तरह सिद्ध नहीं कर सकते कि ये पंख डायनासोर के ही हैं।

क्या फिर पैदा हो सकते हैं डायनासोर

- साइंटिस्ट्स की एक टीम ने इस रिसर्च के बाद दावा किया कि जुरासिक पार्क फिल्म की तरह भविष्य में भी डायनासोर्स का जन्म हो सकता है। जिस तरह फिल्म में जेनेटिक एक्सपेरीमेंट्स की जरिए डायनासोर्स के क्लोन बनाए जाते हैं ठीक वैसे ही डायनासोर्स के खून चूसने वाले जीव इनकी उत्पत्ति में मददगार साबित हो सकते हैं।

डायनासोर नहीं तो कौन सा जीव
कीड़े से मिले खून से ये पता नहीं चल पाया है कि ये आखिर किस जीव का खून था। वहीं फॉसिल के करोड़ों साल पुराने होने की वजह से इसे डायनासोर का खून ही माना जा रहा है। हालांकि, सवाल ये उठता है कि अगर ये डायनासोर नहीं था, तो 10 करोड़ साल पहले ये कौन सा जीव रहा होगा।
                             

Related articles

     
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved