ओडिशा के भद्रक में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पूर्व मंत्री प्रफुल्ल समल के घर पर छापेमारी की। प्रफुल्ल इस वक्त भद्रक की भंडारीपोखरी सीट से बीजद से विधायक भी हैं। उन पर इंजीनियरिंग कॉलेज में करोड़ों रुपये की अनियमितताओं का आरोप लगा है। उनके परिसरों के साथ ईडी की टीमें बरापदा इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के आवास पर भी छापेमारी के लिए पहुंचीं। घटना की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उनमें केंद्रीय बल की टीम को प्रफुल्ल समल के ठिकानों पर सुरक्षा में तैनात देखा जा सकता है।