The Social Bharat | | [email protected]

1 subscriber(s)


R
17/02/2024 RIYA RAJAK Entertainment Views 228 Comments 0 Analytics Video English DMCA Add Favorite Copy Link
एक्टर के बाद प्रोड्यूसर बने जैकी भगनानी, पिता वासु भगनानी की विरासत को बढ़ाया आगे

बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों सितारों की शादी से पहले का जश्न भी शुरू हो गया है। हाल ही में, यह कपल सिद्धिविनायक मंदिर भी बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचा था। रकुल की तुलना में जैकी का स्टारडम भी कुछ कम नहीं है। अभिनेता एक्टिंग से लेकर प्रोड्यूसर तक की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं। आइए जानते हैं जैकी से जुड़े कुछ दिलचस्प जानकारी.. जैकी भगनानी ने अभिनय से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता ने साल 2011 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग में कदम रखा था। अभिनेता की पहली फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म रहना है तेरे दिल में में थी, लेकिन अब वह प्रोड्यूसर बन चुके हैं। जैकी नौ फिल्मों में नजर आए हैं, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो सकी। बाद में जैकी को एक्टिंग में अपना करियर नजर नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने प्रोड्यूसिंग क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया। अभिनेता प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे हैं। जैकी रहना है तेरे दिल में, कल किसने देखा और फालतू जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जैकी के प्रोडक्शन हाउस का नाम पूजा फिल्म्स है। उनके बैनर तले मिशन लॉइन, गणपत और कठपुतली जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ लगभग 35 करोड़ रुपये है। वहीं रकुलप्रीत सिंह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। रकुल और जैकी काफी वक्त से एक साथ हैं। दोनों की डेटिंग की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। कई मौकों पर ये जोड़ी अक्सर साथ देखी जाती थी। हालांकि, इन्होंने खुलकर कभी अपनों रिश्ते पर बात नहीं की, लेकिन अब ये दोनों सितारे आधिकारिक तौर हमेशा के लिए एक दूसरे के होने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 21 फरवरी को ये जोड़ी गोवा के एक आलीशान होटल में शादी के बंधन में बंधेगा। गौरतलब है कि गोवा में ही इस जोड़ी के प्यार की शुरुआत हुई थी और यहीं उनका प्यार परवान भी चढ़ा था, जिसके कारण इस जोड़ी ने गोवा में शादी रचाने का फैसला किया है।

Related articles

 WhatsApp no. else use your mail id to get the otp...!    Please tick to get otp in your mail id...!
 





© mutebreak.com | All Rights Reserved