कबीर बेदी और परवीन बॉबी की रिश्ता कोई किसी से छुपा नहीं है... डैनी के साथ रिश्ता टूटने के बाद परवीन, कबीर बेदी के पास आई तो कबीर बेदी ने एक बार कहा था के वो बहुत नाजुक स्थिति में थी.. मैं देखते ही समझ गया के उन दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.. और वो आते ही मुझ से लिपट गई.. मैं उस स्थिति मे उस का फायदा नहीं उठाना चाहता था। इस लिए मैंने उसे नही पकड़ा.. बाद में मुझे उसके जेस्चर से प्यार हो गया.. लेकिन उस वख्त उनके रिश्ते में समस्या पैदा हो गई जब वो परवीन को लेकर इटली गए.. इटली में कबीर बेदी एक सुपरस्टार थे। उनका अलग ही स्टारडम था.. कबीर के कहे अनुसार वहाँ पर लोग परवीन को इग्नोर कर रहे थे। जिसकी वजह से परवीन को प्रॉब्लम हो रही थी.. ये बात कबीर बेदी को बहुत खटकी ...उन के मुताबिक वो समझ नहीं पा रहे थे के एक तरफ तो उनकी लाइफ में इतनी कमाल की चीज़ें हो रही थी और दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ इतनी उथल पुथल थी.. जब कबीर इटली में अपनी को एक्ट्रेस Gina Lollebrigida के घर परवीन को डिनर पर लेकर गए तो जीना ने भी परवीन को इग्नोर किया। ..परवीन को भी बुरा लगा लेकिन देखते ही देखते जीना ने परवीन को निशाने पर लेते हुए कहा, "के तुम यहाँ पर क्या कर रही हो? क्या तुम एक स्टार का पीछा कर रही हो...? परवीन ये सुनकर गुस्से से डिनर बीच मे ही छोड़ कर चली गई.. लेकिन कबीर ये नही समझ पा रहे थे के वो डिनर छोड़ दे या वहीँ पर रुके रहे.. अगर रुकते रो शायद जीना का डिनर उनके फ्यूचर के कई रास्ते खोल सकता था..