Ranchi: Loksabha चुनाव 2024 के पहले महगामा विधायक दीपिका पांडेय विवादों में घिर गयी है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि महिला Congress नेत्री ने 25 लाख की डिमांड की है। दीपिका पांडेय का नाम विवादों में उस वक्त आया है, जब गोड्डा लोकसभा से दीपिका पांडेय को प्रत्याशी बनाने की चर्चा चल रही है। इस मामले में भाजपा चुनाव आयोग पहुंची है। भाजपा ने इस मामले में ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच की मांग की है। भाजपा ने ये जानना चाहता है कि आखिर कौन बुलबुल है, जिसे कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह 25 लाख रुपए देने की बात कह रही है।
क्या है उस ऑडियो क्लिप में:-
मुखिया : हां, नमस्कार....
महिला: बोलिए, मुखिया जी....
मुखिया : हम बहुत परेशान हो गये हैं. एको ज़ीरो रिसपांस ले रहे हैं मैडम
महिला: कौन रिसपांस नहीं ले रहा है.
मुखिया : उस दिन भी हम मैसेज किये, फोन किए मतलब
महिला: उसमें हम क्या कर पायेंगे, बाहर हैं
मुखिया : जरा ना सुनिए ना, मेरी बात सुन लीजिए ना
महिला: डीसी से इसमें फोन से तो बात नहीं कर सकते
मुखिया : नहीं मतलब कार्रवाई के लिए डीडीसी रिकोमेंड कर दिया है ना, डीसी के पास फाइल है. हो सकता है, मतलब आज ही कर देंगे. उसमें मतलब रुकावट है
महिला: हम हैं ही नहीं, तो कैसे बोले. ये बात फोन पर नहीं हो सकता है. आपको पता है. आपको हम रिसपांस लिए, छोटा भी काम लगाते हैं, तो आप लोग हमको बेइज्जत करते हैं.
मुखिया : नहीं कभी, कहां हुआ है, वैसा
महिला: रफीक भाई हम देख रहे हैं, हम रात के 12 बजे भी आपलोग के लिए जगते हैं. तो भी मंत्री जी के आने के बाद भी आपलोग कुछ नहीं किए, हम किस मुंह से बोले मंत्री जी को
मुखिया : बात तो ठीक है मतलब, लेकिन हम तो बोले थे आपको
महिला: : अरे छोड़िए, अब आपलोग, अब आपलोग
मुखिया : सुनिए ना, हमारा ये काम कर दीजिए, जहां बोलिएगा, रांची बोलिएगा, काम कर देंगे, जो बोलिएगा मानने के लिए तैयार हैं.
महिला: अभी क्या, जब काम खराब हो गया. तो मेरे बोलने से क्या होगा.
मुखिया : डीसी के पास
महिला: मेरे लिए भगवान की कृपा से कुछ करने की जरूरत नहीं है
मुखिया : जो बोलिएगा, मान लेंगे मैडम, गुस्साइये नहीं
महिला: जिस समय पार्टी के लिए करना था, उस समय
मुखिया : उस समय कर रहे थे. जो बोलिएगा कर देंगे. छोटा बात पर गुस्साने की जरूरत नहीं
महिला: हम किये छोटा बात, आप किए हैं, आप शुरुआत किये हैं.
मुखिया : दुर्र…हम क्या शुरुआत किए हैं
महिला: जा कर पहले 25 लाख रुपया बुलबुल के पास रखवाइये, फिर बात करेंगे
बातचीत में एक मंत्री, DC और DDC का भी जिक्र हुआ है। इन सब बातों की जांच करा कर अविलंब कार्रवाई की जाए। इधर, MLA दीपिका पांडेय सिंह ने भाजपा के ज्ञापन पर कहा कि चुनाव के समय भाजपा अक्सर ऐसी साजिश शुरू कर देती है। यह जांच का विषय है। बीजेपी के द्वारा सौंप गए पेन ड्राइव में ऑडियो की जांच में चुनाव आयोग जुट गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आईजी ऑपरेशन को इस संबंध में जानकारी दी गई है. जल्द ही इसकी जांच हो जाएगी कि आखिर सत्यता क्या है।
|