क्या आपका भी इच्छा है कि आप अपने पैशन से धन अर्जित करे? क्या आपको भी अपने स्किल्स, ज्ञान साझा करना पसंद है? कोरोना के बाद ऑनलाइन क्लास से लेकर ऑनलाइन इनकम बेहद चर्चित हो चूका है। आज छोटा से बड़ा बिज़नेस धीरे -धीरे अपना व्यापार प्रसारित कर रही है। व्यापक प्रसारित करने में ऑनलाइन प्लेटफार्म का बहुत मुख्य स्थान है।
ऑनलाइन प्लेटफार्मस में से एक बहुत चर्चित और बेहतरीन प्लेटफार्म यूट्यूब है। जहाँ आप अपने पैशन, अपने रूचि और अपने ज्ञान से फेम, इनकम इत्यादि सब पा सकते है।
अगर आपके पास कुछ क्रिएटिव, कुछ यूनिक है.. जो आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते है? तब यूट्यूब एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि यूट्यूब इंटरनेट का सबसे मजबूत आधार है। जहाँ कोई व्यक्ति घर बैठे विभिन्न स्किल्स, ज्ञान इत्यादि अर्जित कर सकता है।
यूट्यूब एक ऐसा सुनहरा प्लेटफार्म है.. जहां कोई age नहीं। पांच से 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति यूट्यूब स्टार्ट करते है। यह खुला प्लेटफार्म है..जहाँ ना कोई उम्र, ना रंग -रूप, जाति - धर्म, इत्यादि कुछ नहीं देखा जाता है।
कुछ लोग जिनके लिए यूट्यूब शुरू करना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। आज हम उन लोगों के बारे में जानेंगे।
1. पैशन :आपका पैशन ऐसा है.. जिससे अन्य लोगों के लिए लाभदायक हो सकता है। तब आप अपने पैशन से धन अर्जित कर सकते है। जैसे कि आपको पढ़ाना पसंद है, आपको गीत गाना पसंद है या कुकिंग इत्यादि। तब आप उसे संबंधित महत्वपूर्ण और पावरफुल कंटेंट शेयर करके दूसरों के जीवन में वैल्यू ऐड कर सकते है।
2. स्किल :आज कंपनी उन्हें हायर कर रही है.. जिनके पास डिग्री के साथ महत्वपूर्ण स्किल हो। यूट्यूब एक ऐसा सुनहरा मंच है.. जहाँ आप विभिन्न स्किल्स सीख पाते ग्य। अगर आपको कोई स्किल आती है। जैसे -कोडिंग, पेंटिंग, पब्लिक स्पीकिंग इत्यादि। तो आप अपने स्किल्स को दूसरों का साथ साझा यूट्यूब के माध्यम से कर सकते है।
3. बिज़नेस : आज हम सभी इंटरनेट के युग में जीवन यापन कर रहे है। कोरोना के बाद हर छोटी से बड़ी बिज़नेस ऑनलाइन मार्केटिंग कर रही है। जैसे - वेबसाइट के माध्यम से, कंटेंट राइटिंग, वीडियो, पॉडकास्ट इत्यादि के माध्यम से आप अपने बिज़नेस का प्रचार -प्रसार कर सकते है। लेकिन आपका प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए कि लोगों को वैल्यू प्रदान करना।
4. अर्निंग : यूट्यूब एक बेहद ही शानदार प्लेटफार्म है। जहाँ आप विभिन्न तरिके से धन कमा सकते है।
* ads revenue
* sponsorship
* affiliate marketing
* merchandise
......... यूट्यूब स्टार्ट करने से पहले कुछ बातें पर ध्यान दे....
1. विषय : सबसे पहले आपको अपना niche चुनना होगा। Niche यानि एक specific टॉपिक। जिससे आप वीडियो बना सकते है। अब प्रश्न है कि niche कैसे चुन सकते है? Niche अर्थात आप उन विषय को चुने जिसमें आपको रूचि हो और रूचि के साथ ज्ञान भी। अगर अपने पसंदीदा विषय में ज्ञान नहीं है.. तब ज्ञान अर्थात सीखना आरम्भ कर दे। एक niche चुन लेने से आपको अपने टारगेट audience को identify करने में मदद और उनके लिए relevant कंटेंट बनाने में मदद मिलेगी।
2. हाई : अत्यधिक लोगों का यूट्यूब पर आने का प्राथमिक उद्देश्य होता है.. अर्निंग। लेकिन अगर सिर्फ आपका उद्देश्य अर्निंग करना है.. तब यह गलत है। अपने niche से रिलेटेड अपने viewers को हाई क्वालिटी कंटेंट प्रदान करना होना चाहिए। अच्छे लाइटिंग, साउंड, एडिट और विसुअल इत्यादि के साथ अपना पावरफुल कंटेंट बनाएं।
3. रेगुलर : अब वह समय चला गया है कि आप एक -दों वीडियो से ही आप अर्निंग कर रहे है। अगर आप चाहते है कि आपका चैनल ग्रो हो तो, आपको निरंतर वीडियोस अपलोड करना होगा।
4. Seo : search engine optimization. अपने चैनल शीघ्र से ग्रो करने के लिए अपने चैनल का अच्छा से seo करे। जैसे कि आपके मन में प्रश्न होगा कि seo में क्या -क्या होता है?
* टाइटल
* डिस्क्रिप्शन
* टैग
* relevant keyword
5. साथ : अपने viewers के कमैंट्स जवाब दे। उन्हें कोई डाउट है.. उनकी जरूर मदद करे। उनकी फीडबैक को जरूर सुने। उनके क्वेश्चन का जवाब दे और उनके suggestion को महत्व दे।
यूट्यूब एक पावरफुल, अनुपम प्लेटफार्म है। जिससे आप अपने हर ड्रीम को पूर्ण कर सकते है। लेकिन यूट्यूब पर आपको निरंतर मेहनत और सबसे महत्व धैर्य की आवश्यकता है।
चलिए अब हम जानने का प्रयास करते है कि यूट्यूब स्टार्ट करने से क्या - क्या फायदा हो सकता है?
यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जहाँ आप अपने पैशन को प्रोफेशन बना सकते है। जहाँ आप फेम, धन और सुखद लाइफ स्टाइल पा सकते है।
1. धन : क्या वास्तव में यूट्यूब के माध्यम से धन अर्जित किया जा सकता है? उत्तर है हाँ। यूट्यूब एक बहुत अच्छा माध्यम से जहाँ से आप धन अर्जित कर सकते है। अगर आप कोई कार्य करते है। तब आपको यूट्यूब को अपना पार्ट टाइम में जरूर उपयोग करना चाहिए। यूट्यूब से विभिन्न तरीका है। जैसे ads, sponsorship, affiliate marketing इत्यादि।
कई यूट्यूबर्स लाखों डॉलर्स कमाते है.. सिर्फ जरुरी है कि आप अपना बेस्ट प्रदर्शन करे।
2. ग्रोथ :वर्तमान में अत्यधिक भारतीय अपना समय सोशल मीडिया में व्यतीत करते है। यूट्यूब एक फ्री ऑफ़ कॉस्ट एक जरिया है.. जिससे आप अपने बिज़नेस को ग्रो सकते है।
उदाहरण मान लीजिये कि आपका कोई बिज़नेस है, तो यूट्यूब के माध्यम से आप मार्केटिंग कर सकते है। Audience तक अपने बिज़नेस को पहुंचा सकते है। अपने प्रोडक्ट का रिव्युव या tutorials tips इत्यादि आप लोगों के साथ साझा कर सकते है। जिससे आपके बिज़नेस का विकास भी होगा।
एक और उदाहरण से समझते है.. एक टीचर अपने एजुकेशन के वीडियोस से स्टूडेंट्स को वैल्यू प्रदान करते है। और लास्ट में अपने ऑनलाइन कोर्स में जुड़ने के लिए कहते है।
3. फेम : कितना अच्छा लगता है ना.. जब आप पैशन से फेम अर्जित करते है। यूट्यूब पर अगर आप लोगों को वैल्यू प्रदान करते है। तब जरूर से जरूर आपसे लाखों लोग जुड़ेंगे। आप यूट्यूब के माध्यम से फेम भी पाते है। लेकिन आपका प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए कि लोगों के जीवन में वैल्यू प्रदान करने का।
उदाहरण : लोगों के जीवन में मुस्कान का अभाव है। लोगों के जीवन में ख़ुशी लाने के लिए Ashish chanchlani ji जैसे कॉमेडी यूट्यूबर्स ने लोगों के चेहरे पर muskan ला दी।जिसे उनको फेम और धन दोनों मिला। Popularity के कारण ही उन्हें मूवीज और tv shows में काम करने का अवसर भी मिला।
# नए : यूट्यूब आपको दुनिया भर के लोगों से मिलने का मौका देता है। साथ ही साथ विभिन्न प्रोग्राम के माध्यम से आप अपने पसंदीदा यूट्यूबर्स से भी मिल पाते है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यूट्यूब एक सुनहरा, सशक्त और सौंदर्य से पूर्ण प्लेटफार्म है।
# करियर : यूट्यूब को पार्ट टाइम या फूल टाइम आप वर्क के लिए भी चुन सकते है। लेकिन आप फुल टाइम तब ही चुने.. जब आपके पास धैर्य हो और पॉवरफुल कंटेंट हो.. लोगों तक पहुँचाने के लिए। यूट्यूब आपको अपने करियर में आगे बढ़ने का अवसर देता है। बहुत सारी companies अब ऐसे लोगों को हायर करती है.. जिनके पास पॉवरफुल कंटेंट और अच्छा सब्सक्राइबर हो।
यह कुछ महत्व बातें है।अपने स्किल, अपने नॉलेज को प्रतिदिन बढ़ाये। आपके पास जितना भी समाग्री स्टार्ट करना शुरू कर दे। आपका मुख्य उद्देश्य होना चाहिए लोगों के जीवन में वैल्यू प्रदान करने का।
धन्यवाद
काजल साह
|
K
|
20.11.2024
Kajal sah
Readers
394
|
संग्रहालय एवं टालना अब नहीं  
संग्रहालय एक ऐसा स्थान जहाँ अतीत से लेकर वर्तमान से संबंधित वस्तुओं को एकत्र कि .....
|
K
|
17.11.2024
Kajal sah
Readers
306
|
फाइनल एग्जाम  
विद्यार्थी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है परीक्षा। परीक्षा आत्म- आकलन का एक .....
|
K
|
24.10.2024
Kajal sah
Readers
545
|
टीचिंग फील्ड  
टीचिंग फील्ड एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। किसी विषय को अन्य व्यक्ति को गहराई, सरलत .....
|
K
|
02.09.2024
Kajal sah
Readers
595
|
सार्थक, स्पष्ट एवं सुंदर  
सार्थक, स्पष्ट और सुंदर लिखना एक कला है। यह कला निरंतर पढ़ने,सिखने,लिखने एवं अभ् .....
|
|